Breaking News

#हरदोई:- संडीला- जिलाधिकारी के आदेश की धज्जियां उड़ा रहे संडीला के व्यापारी#


#हरदोई:- संडीला- जिलाधिकारी के आदेश की धज्जियां उड़ा रहे संडीला के व्यापारी#

#हरदोई: संडीला- जिलाधिकारी एम0पी. सिंह द्वारा जनपद के अलग अलग कस्बों के लिए अलग अलग दिनों पर साप्ताहिक बंदी कर दुकानों को बंद कर बाजार बंद रखने का आदेश दिया गया था।जिस पर नगर के छोटे दुकानदार तो पालन कर अपनी अपनी दुकानें बंद किए हुए हैं। लेकिन दूसरी ओर नगर के समृद्ध व्यापारी अपने अपने प्रतिष्ठानों को खोल कर जिलाधिकारी के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं।जिसमें किराना व्यापारी, कपड़ा व्यापारी एवं सर्राफा व्यापारी,कुछ पेंट स्टोर भी शामिल है। स्थानीय प्रशासन भी अब कुछ देखने के बाद भी पूरी तरह से अंजान बना हुआ है। वहीं कुछ छुटपुट बड़े व्यापारियों की दुकानों को खुला। देख कर छोटे व्यापारी भी प्रशासन को दुहाई देते हुए अपनी दुकानें भी खोलने को मजबूर हो जाते हैं।जनपद के शायद किसी कस्बे में ही जिलाधिकारी के आदेश की धज्जियां इस तरह उड़ाई जाती हों जिस तरह से संडीला में साप्ताहिक बंदी के दौरान भी दुकानों को खोला जा रहा है। यही नही कस्बा चौकी के बगल में पेंट स्टोर और अन्य दुकानें कोई भी पालन नही कर रही है। प्रशासन की सख्ती के बिना आदेश का पालन कराया जाना अब संभव नहीं लगता है#

No comments