#हरदोई:- संडीला- पट्टे की भूमि पर विपक्षियों ने जमाया कब्जा पीड़ित लगा रहा न्याय की गुहार#
#हरदोई:- संडीला- पट्टे की भूमि पर विपक्षियों ने जमाया कब्जा पीड़ित लगा रहा न्याय की गुहार#
#हरदोई: संडीला- ग्राम सुजानपुर मजरा लोन्हारा निवासी इसराज पुत्र मद्दू व नजीरा पत्नी स्व०इशराज के नाम भूमि प्रबन्धक संकीर्ण के प्रस्ताव व उपजिला अधिकारी सण्डीला द्वारा स्थित ग्राम लोन्हारा का पट्टा काफी अरसा पूर्व किया गया था।पीड़ित परिवार ने बताया है कि अब उक्त पट्टा भूमि पर ग्राम के ही मंगू,इस्हाक व मुस्ताक पुत्रगण फकीरे जो सरकश किस्म दबंग एवं भूमाफिया प्रवत्ति के व्यक्ति है।जिन्होने दबंगई एवं गुण्डई के दम पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। जिसके चलते वह पट्टा भूमि के लाभ से वंचित चले आ रहे हैं।इसी पट्टा भूमि को विपक्षीगण उपरोक्त के अवैध कब्जे से खाली कराये जाने हेतु तमाम प्रार्थना पत्र उच्चाधिकारियों को पीड़ित द्वारा दिए गए किन्तु आज तक कोई कार्यवाही नहीं गयी है।जिसके चलते आज तक उसे कब्जा नहीं मिल सका।पीड़ित ने अवैध कब्जा हटवाने एवं दोषी विपक्षीगण के विरूद्ध एन्टी भूमाफिया के तहत मुकदमा पंजीकृत कर दण्डात्मक कार्यवाही करने एवं न्याय दिलाने की जिलाधिकारी से गुहार लगाई है#
No comments