Breaking News

#हरदोई:- शाहाबाद- गाँव के तालाब पर बेहटागोकुल पुलिस ने दबंगों को कराया कब्ज़ा#


#हरदोई:- शाहाबाद- गाँव के तालाब पर बेहटागोकुल पुलिस ने दबंगों को कराया कब्ज़ा#

#तालाब पाटने के लिए सैंकडों ट्राली मिट्टी का खनन कर राजस्व को भी लगाया गया चूना#

#हरदोई: शाहाबाद- तहसील क्षेत्र के ग्राम हँसेपुर करमाया में ग्राम समाज के एक सरकारी तालाब पर थाना  बेहटागोकुल की तेज तर्रार पुलिस ने ग्राम प्रधान के दबाव में उसके ही परिवार के लोगों को अवैध रूप से कब्जा करवा दिया। इतना ही नही पुलिस की सहमति से उक्त तालाब को सैकड़ों ट्राली मिट्टी डालकर पटवाकर तालाब का नामोनिशान मिटा दिया। ग्राम प्रधान ने सरकारी तालाब को पाटने के लिए जेसीबी व दर्जनों ट्रेक्टर-ट्राली से रातोंरात अवैध रूप से मिट्टी खनन कर तालाब पर कब्ज़ा करा दिया#

#बेहटागोकुल थाना क्षेत्र के ग्राम हँसेपुर करमाया में गांव के अंदर ही ग्राम समाज की जमीन पर एक सरकारी तालाब अभिलेखों में दर्ज है। हालांकि गांव के लोगों ने उक्त तालाब के आंशिक भाग पर पहले ही अवैध रूप से कब्जा किया था।बुधवार को ग्राम प्रधान रियासत ने अपने पारिवारिक जनों को शह देते हुये पूरा तालाब कब्जा करा दिया।गुरुवार को इसकी भनक थाना पुलिस को लगी तो वह मौके पर पहुंची और अवैध कब्ज़ेदारियों को पकड़ कर थाने तो ले गई लेकिन प्रधान के दबाब में तुरंत छोड़ भी दिया। सूत्रों के अनुसार अवैध कब्ज़ाधारियों को छोड़ने में पुलिस ने मोटी रकम भी ली। इसके बाद पुलिस ने खुद राजस्व विभाग की भी जिम्मेदारी निभा डाली और अवैध कब्ज़ाधारियों को सही करार देते हुए मौके से चली गई। बताया तो यहां तक जा रहा है कि ग्राम प्रधान ने अवैध खनन कर तालाब में मिट्टी डलवाकर राजस्व को भी लाखों का चूना लगा दिया। कुछ लोगों का कहना है कि ग्राम प्रधान रियासत ने पुलिस से मिलीभगत कर तालाब पर कब्ज़ा करवाया है। जिन लोगों ने कब्जा किया है उनमें हुंसेपुर करमाया निवासी मुनदन खां, अली अहमद#

#फरमूद खां, मंगल खां, गुफरान खां, गुलफान खां आदि लोग बताये जा रहे हैं#

#आखिर तालाब पाटने के लिए कहाँ से आई सैंकडों ट्राली मिट्टी#

#हरदोई: बेहटा गोकुल- थानाक्षेत्र के अंतर्गत हुंसे पुर करमाया गाँव में ग्राम समाज के जिस तालाब का नामोनिशान मिटाया गया, वह तालाब दो रातों में पाटा गया, उस तालाब को पाटने के लिए मिट्टी का खनन भी अवैध रूप से ग्राम प्रधान ने करवाया, सवाल यह है कि आखिर तालाब पाटने के लिए सैंकडों ट्राली मिट्टी कहाँ से आई। यदि मिट्टी का अवैध रूप से खनन किया गया तो पुलिस ने कोई कार्यवाई क्यों नही की। इसके साथ ही क्षेत्रीय लेखपाल को इसकी भनक तक क्यों नही लगी। इतना तो स्पष्ट है कि उक्त तालाब पाटने में बेहटागोकुल पुलिस ने पुलिस के साथ ही राजस्व की भूमिका ईमानदारी से पता नही किसके संरक्षण में निभाई होगी#

No comments