Breaking News

#हरदोई:- टोडरपुर- पुरानी ईंट व बालू के ढेर पर बन रहा पंचायत सचिवालय#


#हरदोई:- टोडरपुर- पुरानी ईंट व बालू के ढेर पर बन रहा पंचायत सचिवालय#

#हरदोई: टोडरपुर- सरकार आपके द्वार के तहत गांवों के समुचित विकास के लिए बनवाए जा रहे पंचायत भवन ही पुरानी ईंटो व बालू के ढेर पर भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाएँ तो उस पंचायत भवन से गाँव का विकास और जिम्मेदार ग्रामीणों तक पहुँचने बाली सरकारी योजनाओं में किस तरह लूट-खसोट करते होंगे इसका अंदाजा स्वयं लगाया जा सकता है।पंचायत सचिवालय की नींव निर्माण में पुरानी ईंटो का प्रयोग तो धड़ल्ले से किया ही गया है इसके साथ ही बालू और मौरंग में मानक बिहीन सीमेंट के प्रयोग से बुनियाद ख़डी की गई। एक ही छत के नीचे गांववासियों का काम हो और ब्लॉक व जनपद तक दौड़ न लगाना पड़े, इसके लिए सरकार ने पंचायत भवन बनाया जा रहा है#

#ब्लॉक टोडरपुर की ग्राम पंचायत हुमायूंपुर में पंचायत भवन का निर्माण पुरानी और दोयम दर्जे की ईंट,सफेद बालू के साथ शुरू किया गया। निर्माण में सीमेंट का नाममात्र का प्रयोग करने का भी आरोप स्थानीय ग्रामीणों ने लगाया। गाँव बालों का कहना है कि जिस लाखों के पंचायत भवन के निर्माण में ही प्रधान व सचिव भ्रष्टाचार मचाये हुए हैं उस पंचायत भवन से ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं के लाभ की आशा न ही की जाए तो बेहतर होगा। हलांकि इस संबंध में ग्राम पंचायत सचिव से वार्ता का प्रयास किया गया लेकिन सम्पर्क नही हो सका#

No comments