#हरदोई:- शाहाबाद- छात्राओं के विदाई समारोह में प्रबंधक व प्राचार्य हुये भावुक, बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की#
#हरदोई:- शाहाबाद- छात्राओं के विदाई समारोह में प्रबंधक व प्राचार्य हुये भावुक, बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की#
#हरदोई: शाहाबाद- बिल्क़ीस् गर्ल्स इंटर कॉलेज में छात्र छात्राओं के विदाई समारोह में प्रबंधक शाहिद खान व प्रधानाचार्या अज़रा नईम ने छात्र छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए विदाई दी।विदाई समारोह में शाहिद खान ने भावुक होकर कहा कि छात्र और शिक्षक के बीच गहरा मार्मिक सबंध होता है।तथा विदाई का समय एक मार्मिक होता है।शिक्षक व छात्र का आपसी लागवा व स्नेह के बंधन ढीले होने पर उठती कसक का अहसास हमेशा रहता है। कक्षा ९ व ११ की छात्राओ ने अपनी वरिष्ठ छात्राओं को उपाधियां वितरित की। जब छात्राओं ने विदाई गीत प्रस्तुत किये तो छात्राओं के आंसू टपकने लगे विदाई पंडाल मे बैठी छात्राये ग़मगीन हो गयी। छात्राओं के ग़मगीन होने पर अज़रा नईम ने कहा आप लोग परीक्षा मे अच्छे अंक लाकर् अपने माता पिता और विद्यालय का नाम रोशन करे। विदाई समारोह मे तबस्सुम, साहिबा, हिना नईम, मनोज़ श्रीवास्तव, शारिब खान, श्याम जी, नाज़िया, अलीशा आदि मौजूद रहे#
No comments