#हरदोई:- भरखनी- अनंगपुर के बन्द मकान में हुई चोरी पुलिस के लिये छोड़ गई बड़े सवाल#
#हरदोई:- भरखनी- अनंगपुर के बन्द मकान में हुई चोरी पुलिस के लिये छोड़ गई बड़े सवाल#
#किराये पर रह रहे शिक्षकों के कमरों से महिला का टीशर्ट व अन्य सामान चोरी#
#हरदोई: भरखनी- पचदेवरा थाना क्षेत्र में एक बार फिर चोरों ने बंद मकान को निशाना बनाते हुये लाखों की में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।पुलिस ने मौके पर पंहुचकर घटना का जायजा लिया और अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते हुये जल्द खुलासे की बात कही#
#पचदेवरा थाना क्षेत्र के अनंगपुर में शाहाबाद रोड पर एक बन्द मकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया।बतातें चलें कि इससे पूर्व अनंगपुर में टावर और गुमटी तोड़कर लाखों की चोरी हुई थी।अनंगपुर चौराहे के इर्द गिर्द हुई चोरियों ने पुलिस सक्रियता पर सवाल खड़े कर दिये हैं।यहां चोरों ने बंद मकान के चार कमरों का तोला न तोडक़र बल्कि मकान के दरवाजे ही तोड चोर मकान के अंदर घुस गये और पूरा मकान खंगाल डाला परंतु बन्द मकान में किराये पर रह रहे अध्यापकों के कमरों में ऐसा कुछ मिला नहीं जो चोर ले जाते। सोमवार को सभी अध्यापक वापस अनंगपुर के किराए वाले कमरों पर लौट कर आये देख कर दंग रह गए।मकान मालिक पप्पू मिश्र ने बताया कि चारो अध्यापक वापस आए तो देखा कि हॉल में बिस्तर बिखरे पड़े है।और वही चारपाई पर ही एक प्लास और किसी लड़की के कपड़े एक टी शर्ट,दुपट्टा,समीज,कमरे में चारपाई पर पड़ा था। मकान के नीचे वाले हिस्से में गोदाम व किराने,खाद बीज की दुकानें हैं जिसमें गोदाम का भी ताला टूटा था।पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की#
#अनंगपुर वाशिंदों का बड़ा सबाल#
#भरखनी यदि पूर्व में 25 जनवरी की रात सुल्तानपुर के मोबाइल टावर में हुई 20 बैटरियों की चोरी और गुमटी में हुई चोरी का सही तरीके से खुलासा किया जाता तो असली चोर जेल की सलाखों में होते लेकिन पचदेवरा पुलिस ऐसा नहीं कर पाई।जिसके चलते चोरों के हौंसलें बुंलन्द होते गए और चोरी की घटनाये बढ़ती रहीं।इसी का नतीजा है कि चोरों ने बन्द मकान को निशाना बनाया#
#शिक्षकों के बंद कमरों में जो मिला उसे देख दंग रह गयी पुलिस#
#भरखनी बन्द मकान के दरवाजे तोड़ कर चोरी की घटना के बाद जब शिक्षक सोमवार को वापस आए तो मकान मालिक सहित ग्रामीणों को कमरों के अंदर बिखरे हुए सामान के अलावा एक प्लास,लडकी की सफेद टी शर्ट,दुपट्टा,समीज और एक 108 एंबुलेंस की डायरी कमरे में पड़ी मिली जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है#
No comments