#हरदोई:- पिहानी- पिंक बूथ से शोहदों पर नजर रखेगी पुलिस/ एसपी#
#हरदोई:- पिहानी- पिंक बूथ से शोहदों पर नजर रखेगी पुलिस/ एसपी#
#हरदोई: पिहानी- महिलाओं और कॉलेज की छात्राओं के साथ छेड़खानी की घटनाओं को रोकने के लिए बस स्टैंड जूनियर हाई स्कूल के निकट महिला सहायता केन्द्र (पिंक बूथ) की स्थापना की गई है। एसपी ने बूथ का फीता काटकर शुभारंभ किया।पिंक बूथ उद्घाटन का पूजन कार्यक्रम गायत्री परिवार के संजय सिंह,प्रदीप राठौर, नीलम शर्मा,साधना कपूर ने संपन्न कराया।एसपी ने कहा केंद्र में हर समय महिला पुलिस की तैनाती रहेगी।बस स्टैंड पर कस्तूरबा कन्याआवासीय विद्यालय, जूनियर हाई स्कूल,हमीद अली इंटर कॉलेज, कन्या इंटर कॉलेज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है।साथ ही मुख्य बाजार होने के कारण महिलाओं का यहां आना- जाना लगा रहता है।पुलिस अधीक्षक केशव चंद गोस्वामी ने बताया कि महिलाओं को सुरक्षा का अहसास कराने के लिए मिशन शक्ति के तहत महिला सहायता केंद्र की स्थापना की गई। चार कुर्सियाें वाले केंद्र में महिला सिपाहियों की ड्यूटी लगाई गई है।जहां पर मातृ शक्ति अपनी बात को बेहिचक जाकर कह सकती हैं। कोतवाल धर्मदास सिद्धार्थ ने बताया कि बस स्टैंड पर महिलाओं का आवागमन ज्यादा अधिक है।बूथ पर महिला पुलिसकर्मियों को तैनात किया जा रहा है।यहां पर महिलाओं से जुड़ी शिकायतों का निपटारा किया जायेगा।महिलाओं की सुविधा के लिए यहां पर रेस्ट रूम, वॉशरूम, शिकायत कक्ष, किचन से लेकर प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था रहेगी।इस मौके पर अतिरिक्त कोतवाल हाकिम सिंह, कस्बा इंचार्ज रजनीश त्रिपाठी, नितिन तोमर, मोहित कुमार, पवन सिंह, संदीप कुमार, अप निरीक्षा अरविंद यादव, उपनिरीक्षक मिराज, समेत कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे#
No comments