Breaking News

#हरदोई:- पिहानी- एसपी ने की अपराध समीक्षा बैठक,दिए आवश्यक दिशा निर्देश#


#हरदोई:- पिहानी- एसपी ने की अपराध समीक्षा बैठक,दिए आवश्यक दिशा निर्देश#

#हरदोई: पिहानी- एसपी केशव चंद गोस्वामी ने सर्किल के हरियावा, पिहानी, टड़ियावा, बेनीगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षकों के साथ अपराध समीक्षा बैठक की। पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारी से मामले के बारे में बारी-बारी से जानकारी प्राप्त की। उन्होने बताया कि लंबित मामलों के निष्पादन का लक्ष्य शत प्रतिशत पूरा करें। लक्ष्य को लेकर कोताही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। समीक्षा बैठक के दौरान पासपोर्ट सत्यापन, लंबित समन की समीक्षा, अवैध उत्खनन, मामला निष्पादन, वारंट र्निगत, चोरी, छिनैती का लंबीत मामले इत्यादि के बारे में बताते हुए कहा कि अपने- अपने थाना क्षेत्र में चोरी, डकैती, लूट कांड के अलावा अन्य कांड पर अंकुश लगाने के लिए सभी प्रकार की व्यवस्था गस्ती में तेजी, सभी क्षेत्र में सायरन का प्रयोग कर अड्डेबाजियों का मनोबल तोड़ने के पब्लिक से जुड़ कर क्षेत्र के बारे में जानकारी प्राप्त करते रहने इत्यादी के बारे में कई शख्त निर्देश दिए। उन्होने यह भी बताया कि अवैध खनन, नशीला पदार्थ करोबार असामाजिक तत्वों द्वारा किया जा रहा कारनामा के आलावे अन्य पर शीध्र अंकुश लागाने को कहा गया। इसके आलावे उन्होने कहा कि आम लोगों के साथ संबंधों को अधिक मजबूत करें#

No comments