#हरदोई:- शाहाबाद- निजी उपयोग के परमिशन की आड़ में हो रहा था अवैध मिट्टी खनन, तहसील प्रशासन ने पकड़ी ट्रेक्टर- ट्राली#
#हरदोई:- शाहाबाद- निजी उपयोग के परमिशन की आड़ में हो रहा था अवैध मिट्टी खनन, तहसील प्रशासन ने पकड़ी ट्रेक्टर- ट्राली#
#हरदोई: शाहाबाद- क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन धड़ल्ले से हो रहा है,नित नए-नए खनन माफिया भी जन्म ले रहे हैं। कोतवाली क्षेत्र में मिट्टी भरी ट्रेक्टर-ट्राली फर्राटे भरती मिल जाएंगी,लेकिन स्थानीय पुलिस इन पर कार्यवाई तो दूर देखकर भी अनदेखा करती है। खनन माफिया निजी किसान उपयोग हेतु ऑनलाइन परमिशन की आड़ में ग्रामीण क्षेत्रों से मिट्टी खनन कर शहर में अवैध रूप से महंगे दामों पर बेंचते हैं#
#रविवार को कोतवाली क्षेत्र के फिरोजपुर खुर्द और नरहाई के गाँव के बीच एक खेत में किसान के नाम निजी उपयोग की परमिशन की आड़ में खनन कर कई दिनों से शाहाबाद नगर में अवैध रूप से मिट्टी बिक्री की जा रही थी,जिसकी भनक लगते ही रविवार को नायब तहसीलदार संतोष कुशवाहा ने मौके से एक ट्रेक्टर-ट्राली को पकड़ा। हलांकि तहसीलदार के ट्रेक्टर-ट्राली पकड़ते ही खनन माफिया राहुल मिश्रा दिन भर ट्रेक्टर-ट्राली छुड़ाने के लिए इधर-उधर जुगाड़-तिगाड़ भी लगता रहा। इस संबंध में नायब तहसीलदार संतोष कुशवाहा ने बताया कि क्षेत्र में लगातार अवैध खनन की सुचनाये मिल रही थी,दबिश के दौरान मौके से एक ट्रेक्टर-ट्राली पकड़ा गया है। निश्चित ही अवैध खनन के बिरुद्ध कड़ी कार्यवाई की जाएगी#
No comments