Breaking News

#हरदोई:- 28 फरवरी को अहिरोरी से निकलेगी भव्य कलश यात्रा#


#हरदोई:- 28 फरवरी को अहिरोरी से निकलेगी भव्य कलश यात्रा#

#हरदोई: अहिरोरी कस्बा स्थित महर्षि मंगलगिरि आश्रम (बाबा भूतनाथ दरबार) में प्रत्येक वर्ष बड़ी धूम धाम से होने वाली श्री रूद्र महायज्ञ की तैयारियां जोरों पर हैं महर्षि मंगलगिरि यज्ञ सेवा समिति के सभी सदस्य एवं समस्त क्षेत्रवासी बहुत उत्साह में हैं#

#एक सप्ताह से श्री रुद्र महायज्ञ का निमंत्रण घर घर पहुंचा कर लोगों से 28 फरवरी 2024 को बाबा भूतनाथ दरबार से नैमिष जाने वाली भव्य कलश यात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं#

#श्री रुद्र महायज्ञ एवं श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन दिनांक 28 फरवरी 2024 से 7 मार्च 2024 तक चलेगा#

#8 मार्च (महा शिवरात्रि) को विशाल भंडारा आयोजित होगा इसके लिए सभी ग्रामवासी व क्षेत्र वासी सादर आमंत्रित है#

#आश्रम के प्रबंधक श्री शिवशंकर शुक्ल लल्ले बाबा एवं व्यवस्थापक श्री रूद्रेश शुक्ल जी के अनुसार यह दसवीं श्री रूद्र महायज्ञ है। बाबा भूतनाथ, बाबा मंगलगिरि जी की कृपा एवं बाबा शिवगिरि जी की प्रेरणा से यह आयोजन "अषाढ़ी मेला" की भांति अनवरत चलता रहेगा#

No comments