Breaking News

#हरदोई:- कछौना- एक माह पूर्व सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मृत्यु#


#हरदोई:- कछौना- एक माह पूर्व सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मृत्यु#

#हरदोई: कछौना- एक माह पूर्व सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मंगलवार की रात निधन हो गया। इस घटना से परिवार के ऊपर दुःख का पहाड़ टूट पड़ा#

#जानकारी के अनुसार नगर पंचायत कछौना पतसेनी के मोहल्ला चौराहा पूर्वी निवासी जितेंद्र कुमार पुत्र दिनेश कुमार उम्र 38 वर्ष एक माह पूर्व मोटरसाइकिल से ससुराल जा रहे थे, इसी बीच तेज गति डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिसका इलाज लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा था। मंगलवार की रात इलाज के दौरान निधन हो गया। मृतक सब्जी बिक्री कर परिवार का भरण पोषण करता था। मृतक के दो मासूम बच्चे हैं। इस घटना से परिवार का रो-रो का बुरा हाल है#

No comments