Breaking News

#हरदोई:- शाहाबाद- जानलेवा हमले में 6 नामजद सहित एक दर्जन लोगों पर रिपोर्ट दर्ज, 3 आरोपी गिरफ्तार, एक देशी रायफल व तमंचा भी बरामद#


#हरदोई:- शाहाबाद- जानलेवा हमले में 6 नामजद सहित एक दर्जन लोगों पर रिपोर्ट दर्ज, 3 आरोपी गिरफ्तार, एक देशी रायफल व तमंचा भी बरामद#

#हरदोई: शाहाबाद- कस्बे के मोहल्ला महमंद में कुछ लोगों ने एक युवक पर कई राउंड फायरिंग कर दहशत फैला दी।गनीमत रही कि पुलिस कप्तान भी मौके पर पँहुच गये और 3 आरोपियों को एक देशी रायफल व एक तमंचा के साथ पकड़ लिया।जिससे बड़ी वारदात होने से बच गयी।घटना के सम्बंध में कोतवाली में 6 नामजद सहित एक दर्जन अज्ञात लोगों पर जानलेवा हमला सहित अन्य गम्भीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है#                        

#जानकारी के अनुसार कस्बे के मोहल्ला महमंद निवासी अल्तमश और वहीं के रिज़वान के बीच पुरानी रंजिश के चलते कुछ कहासुनी हो गई थी। इसका पता होने पर अल्तमश के चाचा सोहेल खां पुत्र इकबाल खां भी वहां पहुंच गए।रिज़वान और उसके साथियों ने उनके साथ भी गलत बर्ताव किया,साथ ही देख लेने की धमकी भी दी।सोमवार को अल्तमश किसी काम से बस अड्डे गया हुआ था,इसी बीच उसे सूचना मिली कि रिज़वान और उसके साथी किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से माता के तालाब के पास खड़े हुए है। अल्तमश व सोहेल के तालाब के पास पहुंचते ही रिज़वान और उसके साथियों ने फायरिंग शुरु कर दी। जिसमें सोहेल के सिर,गर्दन और सीने में गोली जा लगी। जिससे वह वहीं पर गिर पड़ा। उसी बीच पुलिस भी मौके पर पँहुच गयी और 3 हमलावरों को देशी असलहों के साथ गिरफ्तार कर लिया।घटनास्थल पर गोलियों की तड़तड़ाहट से इलाके में दहशत फैल गई।घटना में बुरी तरह घायल सोहेल को सीएचसी ले जाया गया,जहां से उसे मेडिकल कालेज के लिए रिफर कर दिया गया।पुलिस ने 6 नामजद सहित 6 अज्ञात लोगों पर वलवा व जानलेवा हमला सहित अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर 3 लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक देशी रायफल व एक तमंचा भी बरामद कर उन्हें जेल भेज दिया।फिलहाल दिनदहाड़े हुई इस घटना से मोहल्ले में हड़कंप मचा हुआ है#

#बताया गया है कि फिरोज खां पुत्र इकबाल हुसैन खां निवासी मोहल्ला महमन्द 24 मार्च को उसका भतीजा अलतमश खांन पुत्र रिजवान हुसैन खां मीट लेने के लिए रिजवान कुरैशी उर्फ लाला की दुकान पर गया था। जहां पर बासी मीट देने को लेकर उसके भतीजे से कुछ कहा सुनी हो गई थी उसी बिना पर रंजिश मानते हुए 25 मार्च समय सांय 6 बजे उसका छोटा भाई सुहेल खां बस अड्डे से घर जा रहे थे।तभी बाजिद खेल मोड पर पहले से ही रास्ते मे घात लगाकर के बैठे भुरे कुरैशी, रिजवान कुरैशी उर्फ लाला पुत्र गड जुल्लन कुरैशी व यासीन कुरैशी पुत्र यामीन कुरैशी, निवासी वाजिद खेल व तारिक पुत्र जलील कुरैशी निवासी महमन्द व फुल मियं निवासी माहीबाग व अन्य लगभग 6 व्यक्ति नाम पता अज्ञात ने एक राय होकर लाठी डन्डो,एवं तमंचे से जान से मारने की नियत से उसके भाई सुहेल खां पर जानलेवा हमला कर दिया।गोली उसके गरदन व हाथ में गोली लग जाने से व वही पर गिर गया।घटना के समंध में कोतवाल राजदेव मिश्र ने बताया कि उक्त घटना में 3 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है तथा उनके पास से एक देशी रायफल व तमंचा भी बरामद किया गया है#

No comments