#हरदोई:- सण्डीला- संपूर्ण समाधान दिवस में नहीं पहुंचे डी. एम, मायूस हुए फरियादी#
#हरदोई:- सण्डीला- संपूर्ण समाधान दिवस में नहीं पहुंचे डी. एम, मायूस हुए फरियादी#
#हरदोई: सण्डीला- तहसीलद संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।जिनमें केवल 124 शिकायतें प्राप्त हुई।जिसमें से 13 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।ज्यादातर शिकायतें जमीन के विवाद से संबंधित प्राप्त हुईं।जिनके जल्द निस्तारण के लिए आश्वासन दिया गया है। उपजिलाधिकारी तान्या सिंह की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। हालाँकि तहसील में आयोजित इस कार्यक्रम में हरदोई जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह नहीं पहुंचे जिसके चलते कई फरियादी मायूस भी हुए।उपजिलाधिकारी तान्या सिंह ने समस्त तहसील स्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए।कहा कि जनता की शिकायतों एवं समस्याओं के निराकरण को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार एवं शासन गंभीर है।तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में जिन विभागों से संबंधित जनता की शिकायतें दर्ज हो रही हैं।सभी संबंधित अधिकारी गंभीरता के साथ तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें।और मौके पर जाकर संबंधित शिकायतों का निराकरण सुनिश्चित कराएं।ताकि संबंधित पोर्टल पर शिकायतों को आनलाइन किया जा सके।उन्होंने यह भी कहा कि शिकायतकर्ता को भी संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा निस्तारण के दौरान उपस्थित रखा जाए।ताकि सभी शिकायतों का निराकरण गुणवत्ता परक रूप से सुनिश्चित किया जा सके।इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक शिल्पा कुमारी,नायब तहसील दार एवं समस्त तहसील स्तरीय अधिकारी आदि मौजूद रहे#
No comments