#हरदोई:- माधोगंज- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का वार्षिकोत्सव एवं पथ संचलन कार्यक्रम सम्पन्न#


#हरदोई:- माधोगंज- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का वार्षिकोत्सव एवं पथ संचलन कार्यक्रम सम्पन्न#

#हरदोई: माधोगंज- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा  पथ संचलन कर लोगों को जागरूक‌ किया गया।शुक्रवार को बीआरसी परिसर से आर एस एस कार्यकर्ताओं द्वारा नगर में अनुशासन का परिचय देते हुए पथ संचलन कर राष्ट्र प्रेम की भावना का संचार किया गया।पथ संचलन जूनियर हाईस्कूल परिसर से दौलतयारपुर तिराहा,नगर के तिकोनिया पार्क,सदर बाजार, बघौली मार्ग,बस स्टॉप,नजहाई चौराहा, सन्तोषी माता मंदिर आदि मार्गो से गुजरा जहां आर एस एस कार्यकर्ताओं पर जगह-जगह फूलों की वर्षाकर पथ संचलन का स्वागत हुआ। पथ संचलन के समापन पर संघ के पदाधिकारियों ने बौद्धिक विषयों से कार्यकर्ताओं को अवगत कराया। इस अवसर पर राजेन्द्र प्रान्त प्रचारक,सुशील विभाग कारवां, सुधीर खण्ड संचालक, दिनेश चन्द्र खण्ड कार्यवाह, रामशरन हिमांशु मोहन दीक्षित जिला बौद्धिक प्रमुख आदि पदाधिकारियों के अलावा तमाम आर एस एस कार्यकर्ताओ ने भाग लिया#

No comments