Breaking News

#हरदोई:- जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई राजनीतिक दलों की बैठक#


#हरदोई:- जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई राजनीतिक दलों की बैठक#

#हरदोई: स्वामी विवेकानंद सभागार में बुधवार को जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि आचार संहिता का पूरी तरह पालन सुनिश्चित किया जाये। निजी संपत्ति पर बिना स्वामी के प्रचार सामग्री न लगायी जाये। नामांकन की अंतिम तिथि से 10 दिन पूर्व तक नाम बढ़ाने हेतु आवेदन अवश्य कर दिया जाये। उन्होंने बताया कि चुनावी कार्यक्रमों हेतु प्रत्येक विधानसभा में स्थानों का चिन्हीकरण कर लिया गया है। मतदान केन्द्रो पर साफ सफाई का कार्य कराया जा रहा है। महिलाओं, दिव्यांगों, युवाओं को समर्पित बूथ बनाये जा रहे हैं। नगर क्षेत्रों में सभी बूथों को आदर्श बूथ बनाये जा रहे हैं। एफएसटी टीमे सक्रिय हैं। नामांकन के साथ एसएसटी टीमें भी सक्रिय हो जाएंगी। सभी लोग सी विजिल ऐप डाऊनलोड कर लें। इस पर आचार संहिता के उल्लंघन सम्बन्धी कोई शिकायत की जा सकती है। जिलाधिकारी ने पंचायती राज अधिकारी को निर्देश दिए कि मतदान केन्द्रो तक जाने वाले ख़राब मार्गाे की मरम्मत ससमय करा ली जाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी, अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह सूचना अधिकारी संतोष कुमार अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे#

No comments