Breaking News

#हरदोई:- डायट- में आयोजित हुई शिक्षक संकुल बैठक, निपुण भारत मिशन को सफल बनाने की रणनीति पर हुई चर्चा#


#हरदोई:- डायट- में आयोजित हुई शिक्षक संकुल बैठक, निपुण भारत मिशन को सफल बनाने की रणनीति पर हुई चर्चा#

#हरदोई: जनपद- के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में 27 मार्च को अहिरोरी, बेहन्दर, भरावन, भरखनी, मल्लावां, शाहाबाद, सुरसा, हरपालपुर, सण्डीला व कछौना के समस्त संकुल शिक्षकों की बैठक का आयोजन किया गया। डायट प्राचार्य योगेंद्र सिंह ने कहा कि अब त्रैमासिक रूप से डायट स्तर पर शिक्षक संकुल बैठक का आयोजन होता है। इस बार की शिक्षक संकुल बैठक में सभी संकुल शिक्षकों को निपुण हेतु अपने चयनित विद्यालय की कार्ययोजना को लेकर आना था जो लोग नहीं ला पाये वह अभी बनाकर अवश्य दे दें। निपुण विद्यालय बनाये जाने हेतु बच्चों की विद्यालय में अच्छी उपस्थिति होना बहुत आवश्यक है। जिन विद्यालयों का भौतिक व शैक्षणिक परिवेश अच्छा है वहां बच्चों की उपस्थिति निश्चित रूप से अच्छी रहती है। जो बच्चे परिषदीय विद्यालय में आ रहे है उनके भविष्य को सवारने की जिम्मेदारी शिक्षक की ही है। उनको अपना बच्चा मानते हुए ही उनके भविष्य को बनाने का हम सभी कार्य मिलजुल कर करें।आप सभी अपने क्षेत्र के अच्छा प्रदर्शन करने वाले शिक्षक है और इसी आधार पर आपका चयन हुआ है। इसलिए आप लोगों की हर एक स्तर पर जिम्मेदारी और ज्यादा बढ़ जाती है। संकुल शिक्षकों को अपने स्वयं चयनित विद्यालयों को दिसम्बर 2023 तक निपुण बनाये जाने के लिए कहा गया था। बहुत से संकुल शिक्षकों ने यह लक्ष्य पूर्ण कर लिया है वह सभी बधाई के पात्र हैं। इन सभी को अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह में डायट स्तर पर भी सम्मानित किया जायेगा। जिन संकुल शिक्षकों के विद्यालय किसी कारणवश निपुण नहीं हो पाये हैं वह सभी मनन कर अपने विद्यालय की निपुण कार्ययोजना में बदलाव कर पुनः पूर्ण ऊर्जा के साथ लग जाये जिससे आगामी आकलन में उनका विद्यालय अवश्य निपुण हो जाय। एसआरजी आशीष कुमार मिश्र ने निपुण विद्यालय कार्ययोजना, निपुण 5-पॉइन्ट टूलकिट, निपुण लक्ष्य ऐप पर बच्चों का नियमित आकलन करने पर चर्चा की। एस आरजी शशांक मिश्र ने आगामी अकादमिक सत्र की रणनीति व शिक्षक संदर्शिकाओं के प्रयोग पर चर्चा की। एआरपी अभिषेक मिश्र ने दीक्षा ऐप पर शिक्षक प्रोफाइल मैपिंग, निपुण संवाद, स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत अधिक नामांकन करने के बारे में बताया।अंत मे सभी को निपुण शपथ दिलाने के बाद बैठक का समापन हो गया। इस अवसर पर प्रवक्ता चतुर्भुज नारायण, सौरभ मौर्या, पीताम्बर चौरसिया, एसआरजी आशीष मिश्र, शशांक मिश्र, एआरपी अभिषेक मिश्र, रजनीश देवल, अभिषेक तिवारी, आदित्य वर्मा, हरिहर नारायण शुक्ला व संजय गुप्ता उपस्थित रहे#

No comments