#हरदोई:- में नगर मजिस्ट्रेट के खिलाफ भाजपाईयों का प्रदर्शन#
#हरदोई:- में नगर मजिस्ट्रेट के खिलाफ भाजपाईयों का प्रदर्शन#
#हरदोई: सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने लखनऊ रोड स्थित पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष विद्याराम वर्मा के आवास के सामने नगर मजिस्ट्रेट के प्रशांत तिवारी के खिलाफ सिटी मजिस्ट्रेट हाय हाय के नारे लगाते हुए प्रदर्शन कर रोड जाम कर दिया। गौरतलब है कि गत 15 मार्च को चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद जिला प्रशासन सड़क किनारे लगे राजनैतिक दलों के पोस्टर बैनर हटवाने में जुट गया। इसी दौरान लखनऊ रोड स्थित पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष विद्याराम वर्मा के आवास के सामने उनका बोर्ड लगा हुआ था। जिसे नगर मजिस्ट्रेट ने उखडवा दिया। बोर्ड न उखाड़ने की बात कहने पर नगर मजिस्ट्रेट ने भाजपा नेता के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने की धमकी दी। पति की बेइज्जती के कारण उनकी पत्नी लता वर्मा को इतना आघात लगा कि उनकी मौत हो गयी। इस घटनाक्रम से जहां एक ओर जिला प्रशासन की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े हो गया वहीं भाजपा खेमे में सन्नाटा पसर गया। भाजपा नेताओं ने शोक संवेदना व्यक्त कर चुप्पी साध ली लेकिन भाजपा के इस पुराने दिग्गज ने नगर मजिस्ट्रेट के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। नगर मजिस्ट्रेट के विरुद्ध कार्यवाही की मांग करते हुए। आज सुबह पूर्व सांसद व सपा प्रत्याशी ऊषा वर्मा ने विद्याराम वर्मा के आवास पहुंच कर अपनी संवेदना व्यक्त की। शोक संवेदना व्यक्त करते समय की फोटो को उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। सोशल मीडिया पर सपा प्रत्याशी द्वारा फोटो पोस्ट होते ही भाजपाइयों में उबाल आ गया।देखते ही देखते भाजपा प्रत्याशी व निवर्तमान सांसद जयप्रकाश रावत, पूर्व सांसद अंशुल वर्मा समेत सैकड़ों नेता विद्याराम वर्मा के आवास पर पहुंच कर नगर मजिस्ट्रेट के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने लगे। धरना की खबर पर जिला प्रशासन के आलाधिकारियों ने मौका पर पहुंच मामला शांत कराया। जिला प्रशासन ने नगर मजिस्ट्रेट के विरुद्ध कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है#
No comments