#हरदोई:- शाहाबाद- ट्रेन से कटकर युवक की मौत#
#हरदोई:- शाहाबाद- ट्रेन से कटकर युवक की मौत#
#हरदोई: शाहाबाद- कोतवाली क्षेत्र के हर्रई रेलवे क्रासिंग के निकट सोमवार सुबह ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई। रेलवे प्रशासन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया#
#सोमवार सुबह एक युवक का शव रेलवे ट्रैक पर छत-विक्षत अवस्था में पड़ा देखा गया। रेलवे प्रशासन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी पहचान कराई। जिसकी पहचान प्रशांत त्रिवेदी उर्फ गोलू (28) पुत्र अवधेश त्रिवेदी निवासी महमदपुर थाना सेहरामऊ (दक्षिणी) जनपद शाहजहांपुर के रुप में हुई है। मृतक के चचेरे भाई संजीव त्रिवेदी ने बताया कि प्रशान्त का मानसिक स्वास्थ्य ठीक नहीं था, उसका एक निजी अस्पताल से ईलाज चल रहा था। रविवार रात वह घर से बिना बताए कहीं चला गया था। प्रशान्त उर्फ गोलू अपने पिता का इकलौता चिराग था। कोतवाल राजदेव मिश्र ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है#
No comments