#हरदोई:- भरखनी- सपा प्रत्याशी उषा वर्मा ने किया पछोहा क्षेत्र के लोगों से जनसंपर्क#
#हरदोई:- भरखनी- सपा प्रत्याशी उषा वर्मा ने किया पछोहा क्षेत्र के लोगों से जनसंपर्क#
#हरदोई: भरखनी- पचदेवरा-समाजवादी पार्टी से तीन बार सांसद रही उषा वर्मा लोकसभा सीट से फिर से मैदान में है। जिनका मुकाबला सीधे भाजपा के सांसद जयप्रकाश रावत से होगा, पिछले दो चुनाव में उषा वर्मा को पराजय झेलनी पड़ी थी, उषा वर्मा हरदोई की सीट से तीन बार सांसद रह चुकी हैं, जिसमें से दो बार भाजपा प्रत्याशी से चुनाव हार चुकी हैं, तारीख तय होते ही समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जनसंपर्क तेज कर दिया है, पछोहा क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान सपा कार्यकर्ता मोहित शुक्ला ने घर-घर जाकर सूवे के मुखिया अखिलेश यादव के लिए वोट मांगे। गुरुवार को सवायजपुर विधानसभा क्षेत्र में कई गांव में जाकर भ्रमण किया, और जनता से लोकप्रिय प्रत्याशी उषा वर्मा के लिए वोट मांगे, इस दौरान सपा के पूर्व प्रत्याशी, पदम राग सिंह यादव उर्फ पम्मू, विमल मिश्रा, मोहित शुक्ला,विजय बाबू बाजपेई, अरुण कटियार, सहित समस्त समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे#
No comments