Breaking News

#हरदोई:- संडीला- पुलिस के संरक्षण में जुआ- सट्टे का हो रहा कारोबार#


#हरदोई:- संडीला- पुलिस के संरक्षण में जुआ- सट्टे का हो रहा कारोबार#

#हरदोई:- संडीला- कस्बा में सट्टा बड़े पैमाने पर कारोबार हो रहा है। इससे युवा पीढ़ी का भविष्य चौपट हो रहा है। इलाके में आम लोगों के प्रति पुलिस का रवैया अच्छा नहीं है। इलाके में गोकशी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं लेकिन विभागीय कार्यवाही न होना चिंता का विषय है। पुलिस की इन कारगुजारियों से आम जनमानस में रोष व्याप्त है।  क्षेत्रवासियों ने उनसे बहेड़ी पुलिस की गोपनीय जांच कर कार्यवाही की मांग की है। पुलिस की गोपनीय जांच कर कार्यवाही करने की बात कही है। यहां बता दें कि नगर में खुलेआम गली मोहल्लों में और घरों में सट्टे पर पैसा लगवाया जा रहा है।मामले की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है। यहां पूरा मामला संडीला कस्बे का जिसमे कोई लोग इस करोबार में शामिल है। इन सबकी जानकारी कस्बा पुलिस से लेकर हर किसी को है। लेकिन कोई आवाज नही उठाता है। क्यूंकि लोग जानते है। कार्यवाही सट्टा खिलाने वाले लोगों पर नहीं बल्कि जो शिकायत करता है उसको उठाकर पुलिस बंद कर देती है#

No comments