#हरदोई:- पिहानी- पुलिस की निगरानी में रहेंगे होलिका दहन स्थल#
#हरदोई:- पिहानी- पुलिस की निगरानी में रहेंगे होलिका दहन स्थल#
#होली पर किया हुड़दंग तो खैर नहीं, ऐसे लोगों से सख्ती से निपटेगे:-कोतवाल#
#हरदोई: पिहानी- कोतवाल धर्मराज सिद्धार्थ ने सभी होलिका दहन स्थलों को सुरक्षित रखने की मंशा से एक निर्देश जारी किया है। इसमें सभी होलिका स्थलों पर पुलिस की निगरानी रखने को कहा है। वहीं जो स्थल पूर्व में विवादित रहे हैं वहां पिकेट तैनात रहेगी। इसकी तैयारी करते हुए सभी हल्का प्रभारियों को निर्देश जारी किए गए हैं। हालांकि वर्तमान में पिहानी क्षेत्र में होली दहन स्थल को लेकर कोई भी विवाद नहीं है। हालांकि मोहल्ला नागर व शाहपुर सैदान में पूर्व में विवाद रहा है इसको लेकर भी पुलिस सतर्क रहेगी#
#होली पर होने वाली भीड़ की आड़ में जेबकतरे, चेन स्नेचर, चोर व वाहन चोर सक्रिय रहते हैं। इनसे बचने को एक ओर जहां कोतवाल ने लोगों को अपने सामान आदि की हिफाजत करने की अपील की है। ऐसे में भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में पुलिस विशेष निगाह रखेगी। सुरक्षा को देखते हुए थाना-कोतवाली के अलावा पुलिस लाइन में तैनात पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को भी तैनात किया जाएगा। इसके साथ ही होलिका दहन के समय सभी होलिका दहन स्थलों पर कम से कम दो पुलिसकर्मी लगाने के निर्देश दिए गए है। वहीं जो स्थल पूर्व से विवादित रहे हैं वहां पर पिकेट तैनात होगी। शराबी रहेंगे निशाने पर#
#होलिका दहन के बाद इसके दूसरे दिन चौराहों, नाकों व अन्य स्थानों पर तैनात पुलिस कर्मी शराबियों और भंगेड़ियों पर विशेष निगाह रखेंगे। साथ ही बाइकों पर स्टंट करने वाले भी पुलिस के निशाने पर रहेंगे। पहले उन्हें मना किया जाएगा। न मानने पर उन पर कार्रवाई की जाएगी।देसी व विदेशी शराब, बियर दुकानों व मॉडल शाप के अलावा भांग की सभी फुटकर व थोक अनुज्ञापन को बंद रखा जाएगा। इस दौरान शराब की बिक्री पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी। आदेश दिया कि इस दौरान संबंधित अनुज्ञापियों को कोई प्रतिफल देय नहीं होगा#
No comments