Breaking News

#हरदोई:- पिहानी- स्कूल के बच्चों ने हिंदू मुस्लिम की मदद कर कायम की मिसाल#


#हरदोई:- पिहानी- स्कूल के बच्चों ने हिंदू मुस्लिम की मदद कर कायम की मिसाल#

#हरदोई: पिहानी- छात्र- छात्राओं की एक ऐसी भी टीम. इबादत के साथ जरूरतमंद रोजेदारों  व होली  में बने मददगार ताहिर पब्लिक स्कूल के छात्र- छात्राओं ने पेश की गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल, कस्बे के सभी वर्ग के लोगों ने की सराहना माह-ए-रमजान में सभी इबादत कर अल्लाह को राजी करने में जुटे हुए हैं। दूसरी तरफ होली की तैयारी भी जोरों पर हैं। रोजे तो रखे जा रहे हैं, वहीं नफ्ली इबादत भी खूब की जा रही है। इसके साथ ही कोई भी सवाब कमाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहा है। ऐसे में सबसे ज्यादा जोश ताहिर पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं  में देखने को मिल रहा है। स्कूल के बच्चों ने हिंदू मुस्लिम की मदद कर एक गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल पेश की है। एक तरफ वह इबादत कर नेकी कमाने में जुटे हुए हैं, वहीं दूसरी ओर वह जरूरतमंदों के मददगार भी बने हैं। जिस घर में राशन की जरूरत है, उन्हें राशन मुहैया करा रहे हैं, वहीं जिसे दवा या दूसरी जरूरतें हैं, उसका इंतजाम भी कर रहे हैं। ये छात्र-छात्राएं अकेले मदद करने के साथ ही टोलियों में भी लोगों की जरूरत को पूरा करने में लगे हुए हैं#

#हेल्पिंग हैंड्स  मुहीम के द्वारा ताहिर पब्लिक स्कूल  मे तीसरी बार इस मुहीम से रोज़ेदारो को राशन कि सामिग्री और होली के पर्व पर होली किट सभी ज़रूरतमंद लोगो को मुहिया कराई जाने पर कस्बे के लोगों ने बहुत ही सराहना की। छात्र-छात्राओं ने जरूरतमंदों को  चना, मटर, तेल, दूध, ब्रेड, बंद, रस, आटा, बेसन, शकर, चाय पत्ती, पापड़, खजूर आदि होली किट मे नन्हे मुन्ने बच्चों को पिचकारी, गुलाल,  पक्का रंग, स्प्रे, फॉग कलर, बिस्किट, पापड़, तेल, मास्क, पानी गुबारे आदि चीज़े मुहैया कराई। ये किट करीब 20 मुस्लिम परिवार एवं 20 हिन्दू परिवार के लोगो को कक्षा 3, 4, 5, 6, 7, 8 के छात्र छात्राओं ने रोज़ाना अपनी जेब ख़र्च से 1 रु दे कर  मदद की  कार्यक्रम मे प्रबंधक सैफ ज़ैदी, प्रधानाचार्य प्रवीण पांडे, संजीव  समर सर, नाज़िया, गीता, एकता, कृतिका, आरिफा व शौज़ब ज़ैदी ज़िलाध्यक्ष मिशन सुरक्षा परिषद व अध्यक्ष शिया नेशनल फ्रंट छात्र-छात्राओं के साथ मौजूद रहे#

#छात्र नौसाद ने बताया कि रमजान के दौरान इफ्तार के वक्त उनके घर एक व्यक्ति आया जो रोजा खोलने के लिए कुछ मांग रहा था, उन्होंने उसे इफ्तार करा दिया। लेकिन उनके मन में अजीब सी सिहरन पैदा हो गई। सोचा कि आसपास के लोगों में भी काफी लोग ऐसे होंगे, जिनको इफ्तार नसीब नहीं हो रहा होगा। ऐसे में उन्होंने अपने दोस्त फैसल, फजल, अकमल, आमिर, हाशिर और फैजान के साथ मिलकर पैसा जमा कर इफ्तार किट तैयार करने की ठानी और इसके बाद जमा हुए पैसे से इफ्तार किट तैयार की। इसमें आटा, चावल, दाल के साथ चना, बेसन और तेल भी शामिल रहता है। इसे जरूरतमंदों को मुहैया कराया। कमो-बेश ऐसा ही वाकया छात्र वसीम के साथ भी हुआ और उन्होंने भी दोस्तों संग पैसा इकट्ठा कर लोगों की मदद शुरू कर दी#

No comments