Breaking News

#हरदोई:- कछौना- आबकारी/ पुलिस की संयुक्त छापेमारी में नौ अभियुक्त गिरफ्तार#


#हरदोई:- कछौना- आबकारी/ पुलिस की संयुक्त छापेमारी में नौ अभियुक्त गिरफ्तार#

#हरदोई: कछौना- जनपद में अवैध मद्य निष्कर्षण एवं बिक्री के विरूद्ध जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के निर्देश पर प्रशासन, पुलिस एवं आबकारी विभाग की गठित संयुक्त टीमों द्वारा लगातार चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के अन्तर्गत औचक रूप से आबकारी दुकानों की चेकिंग, राष्ट्रीय /राज्य राजमार्गों पर स्थित संदिग्ध ढाबों, वाहनों एवं एल्कोहल व एथेनॉल तथा मिथाइल के टैंकरों की सघन चेकिंग की जा रही है। रविवार को अवैध मदिरा के निर्माण एवं बिक्री के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए अवैध मद्य निष्कर्षण की प्राप्त सूचना के आधार पर आबकारी एवं पुलिस की संयुक्त टीमों द्वारा थाना कोतवाली देहात के ग्राम-ओमपुरवा, ओमनगर थाना-हरियावां के ग्राम-गदाईपुर, सहोरिया के ग्राम-अब्दुलापुर, थाना-शाहाबाद के ग्राम-अब्दुलापुर, थाना-अतरौली के ग्राम-नेवादा थाना-कासिमपुर के ग्राम-गौसगंज नटपुरवा एवं थाना-सवायजपुर के ग्राम-सवायजपुर कंजड़पुरवा, सहित औचक दबिश में 35 छापेमारी की कार्यवाही करते हुए लगभग 435 लीटर अवैध कच्ची शराब जब्त कर तथा लगभग 650 कि0ग्रा0 लहन को मौके पर ही नष्ट कर 10 अभियुक्तों के विरूद्ध नौ गिरफ्तारी करते हुए आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करके जेल भेज दिया गया है#

No comments