#हरदोई:- टोडरपुर- प्रदेश सरकार के आदेशों की धज्जियाँ उड़ा रहे जिम्मेदार#
#हरदोई:- टोडरपुर- प्रदेश सरकार के आदेशों की धज्जियाँ उड़ा रहे जिम्मेदार#
#हरदोई: टोडरपुर- विकास खंड टोडरपुर क्षेत्र के अंतर्गत पीला महुआ, अब्दुलबारी, उमरौली और अन्य कई ग्राम पंचायतों के मिनी सचिवालय में आये दिन ताला लगा रहता है सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ग्रामीण इलाकों में मिनी सचिवालय का निर्माण कराया गया जिस पर जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते पानी फिरता नजर आ रहा है। विकास खंड की प्रत्येक ग्राम पंचायतों में सरकार ने एक मिनी सचिवालय का निर्माण कराया है परंतु जिम्मदारों की हीला हवाली के चलते जनता के हित के लिए चलाई जा रही यह योजना अपने परवान चढ़ने से पहले ही ध्वस्त होती नजर आ रही है ग्रामीणों को ऑनलाइन कार्य करने के लिए दूर दराज के चक्कर लगाना पड़ रहा है यह मिनी सचिवालय किसके भरोसे पर है सरकार ने प्रत्येक ग्राम प्रधानों को निर्देश जारी किए कि मिनी सचिवालय में एक पंचायत सहाक तैनात करने को कहा पर यहां तो सरकार के निर्देशो पर सचिव व प्रधान की मनमानी चल रही है#
No comments