#हरदोई:- जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई नोडल अधिकारियों की बैठक#
#हरदोई:- जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई नोडल अधिकारियों की बैठक#
#हरदोई: स्वामी विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को निर्वाचन से जुड़े नोडल अधिकारियों की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि चुनाव की सभी तैयारियां ससमय पूर्ण कर ली जाएं। कार्मिकों के प्रशिक्षण की सभी तैयारियां कर ली जाएं। कार्मिकों के लिए पहचान पत्र की छपाई का कार्य समय से कराया जाये। पोस्टल बैलेट की छपाई समय से करा ली जाये। वाहनों की पर्याप्त संख्या में उपलब्धता सुनिश्चित कर ली जाये। अतिसंवेदनशील बूथों पर अनिवार्य रूप से वेब कॉस्टिंग की व्यवस्था करायी जाये। विभिन्न विभागों की ओर से मतदाता जागरूकता रैलियों का आयोजन कराया जाये। ईवीएम के रैण्डमाईजेशन से पूर्व सभी राजनीतिक दलों को सूचित किया जाये। रैण्डमाइजेशन के लिए विधानसभा वार टीमों का गठन किया जाये। एफएसटी टीमों की कार्रवाई की वीडियोग्राफ़ी करायी जाये। सवायजपुर के वीवीटी की अनुपस्थिति पर कड़ी नाराजगी जताते हुए एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। वीवीटी टीम के सदस्यों को निर्देश दिए कि प्रतिदिन अपनी एफएसटी वीएसटी से प्रमाण पत्र प्राप्त करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी, अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे#
No comments