Breaking News

#हरदोई:- बेनीगंज- विद्यालय की प्रबंधक का अचानक देहांत हो जाने से नगर में दौड़ी शोक की लहर#


#हरदोई:- बेनीगंज- विद्यालय की प्रबंधक का अचानक देहांत हो जाने से नगर में दौड़ी शोक की लहर#

#हरदोई: बेनीगंज- नगर के जवाहर लाल जूनियर हाईस्कूल बालिका विद्यालय की प्रबंधक का मंगलवार को अचानक देहांत हो जाने से पूरे नगर में शोक की लहर दौड़ गई है। बता दे कि मंगलवार को लगभग 35 वर्षीय विद्यालय प्रबंधक अर्चना देवी का विद्यालय में अध्यापन कार्य के दौरान अचानक देहांत हो गया। दो दशक से ज्यादा शिक्षण संस्थान में समय गुजारने वाली महिला प्रबंधक को आज हर कोई याद कर रहा है। रानी विद्या मंदिर सहित अन्य शिक्षण संस्थानों में शिक्षक का कार्य कर स्वयं अपने विद्यालय की स्थापना कर बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए हमेशा कर्मस्त रही। शिक्षा क्षेत्र में उनके इस हम योगदान मेहनत, लगन और जज्बे को हर कोई आज याद करने को आतुर है। उनके सरल, मधुर स्वभाव से बच्चों सहित गार्जियनों को भी उनके दुनियां में न रहने की अनुभूति महसूस हो रही है। कठिन परिश्रम और लगन के बलबूते विपरीत परिस्थितियों में जीवन की डगर पर अर्चना देवी नगर की नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा श्रोत बन चुकीं थीं। उन्होंने शिक्षा से वंचित 200 मुस्लिम बालिकाओं में शिक्षा की अलख जगाने में अहम भूमिका निभाई थी। जिसकी बदौलत अब हर घर में बालिका शिक्षा को बढ़ावा मिल रहा है#

No comments