#हरदोई:- सभी लोग मतदान कर अपने बूथ का मतदान प्रतिशत सबसे अच्छा करके दिखाएं/ एसडीएम#
#हरदोई:- सभी लोग मतदान कर अपने बूथ का मतदान प्रतिशत सबसे अच्छा करके दिखाएं/ एसडीएम#
#हरदोई:- सभी लोग मतदान कर अपने बूथ का मतदान प्रतिशत सबसे अच्छा करके दिखाएं/ एसडीएम#
#हरदोई: मंगलवार को उप जिलाधिकारी शाहाबाद पूनम भास्कर ने थानाध्यक्ष शाहाबाद, तहसीलदार शाहाबाद तथा अन्य प्रशासनिक अमले के साथ ग्राम कचूरा में समस्त ग्रामवासियो के साथ एक चुनावी बैठक की#
#लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 में कचूरा में सबसे कम मतदान प्रतिशत रहा था जिसके क्रम में आज उप जिलाधिकारी पूनम भास्कर द्वारा ग्राम वासियों से वार्ता की गाई तथा सभी बढ़ चढ़कर इस बार 2024 के चुनाव में मतदान करे, इसके लिए प्रेरित किया गया उपस्थित समस्त ग्राम वासियों को मतदाता शपथ दिलाई गयी l सभी मतदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे l इस पर उप जिलाधिकारी ने सभी से अपील की सभी लोग मतदान कर अपने बूथ का मतदान प्रतिशत सबसे अच्छा करके दिखाएंगे#
No comments