Breaking News

#हरदोई:- पिहानी- आपसी प्रेम,सौहार्द एवं भाईचारे के साथ मनाएं त्यौहार/ एसपी#


#हरदोई:- पिहानी- आपसी प्रेम,सौहार्द एवं भाईचारे के साथ मनाएं त्यौहार/ एसपी#

#हरदोई: पिहानी- पुलिस अधीक्षक हरदोई केशव चंद्र गोस्वामी ने सीओ सर्किल के साथ बैठक कर आगामी त्योहार होली ईदगाह लोकसभा इलेक्शन के दृष्टिगत कई थाना अध्यक्षों के साथ मीटिंग कर दिए दिशा निर्देश दिए#

#एसपी ने लोकसभा चुनाव व आगामी त्यौहारों को लेकर सोशल मीडिया पर नजर रखने का दिया निर्देश दिया।सर्किल हरियावां पिहानी,टड़ियावां,हरियावां,बेनीगंज के प्रभारी निरीक्षकों के साथ बैठक कर फरवरी माह में घटित अपराध की समीक्षा की।लोकसभा चुनाव के साथ होली, रमजान और रामनवमी को लेकर प्रशासनिक तैयारियां की समीक्षा की गई।सभी थाना प्रभारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को कई बिंदुओं पर दिशानिर्देश दिया गया।विगत चार वर्षों से अधिक पुराने लंबित कांडों के अविलंब निष्पादन के लिए निर्देशित किया।संगठित अपराध गिरोहों, अवैध खनन में संलिप्त व्यक्तियों तथा साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सीसीए और एनएसए की तरह कार्रवाई करने का निर्देश दिया। क्षेत्र मेंअवैध पोस्ता,अफीम की खेती तथा ब्राउन शुगर का अवैध कारोबार करने वाले लोगों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने को कहा।विभिन्न सोशल मिडिया की मोनिटरिंग करने का निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिया। साथ ही सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले लोगों को चिन्हित कर उनके कड़ी विरुद्ध कानूनन कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया।एसपी ने अवैध बालू व मिट्टी उत्खनन पर पूर्णत रोक लगाने के लिए कहा। इसके लिए संबंधित अंचल अधिकारी एवं जिला खनन पदाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित करते हुए अवैध खनन पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। बैठक में पिहानी कोतवाल धर्मदास सिद्धार्थ सहित बेनीगंज, टड़ियावां, हरियावा पुलिस इंस्पेक्टर शामिल हुए#

No comments