#हरदोई:- कछौना- टीआरएस के आंगन में उतरे नन्हे सितारे,वार्षिकोत्सव में बच्चों ने मचाई धूम#
#हरदोई: कछौना- नगर का टीआरएस कान्वेंट स्कूल में धूमधाम से वर्षिकोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में जनपद की कई महिलाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद अशोक रावत ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प व दीप प्रज्वलित कर किया। लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि स्कूल से बच्चों के अंदर नैतिक व सामाजिक गुणों का विकास होता है। उन्होंने स्कूल की डायरेक्टर डॉ विभा सिंह को बधाई देते हुए कहा कि वह ग्रामीण अंचल में छात्रों को बेहतर शिक्षा देकर जनपद का नाम रोशन कर रही है। सांसद ने संडीला के लड्डू की ख्याति विश्व स्तर पर होने की भी बात कही। विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन ने गुरु की महिमा का बखान करते हुए कहा कि गुरु के बिना व्यक्ति अपने जीवन में सफल नहीं हो सकता। उन्होंने बच्चों के शानदार कार्यक्रम पर उन्हें बधाइयां दी। कार्यक्रम में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि पूर्व ब्लॉक प्रमुख कुंवर वीरेंद्र सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता विशनु दयाल शुक्ला, मिश्रिख लोकसभा संयोजक अशोक सिंह, समाजसेवी आलोक अस्थाना, भाजपा नगर अध्यक्ष रमन जायसवाल सहित गणमान्य मौजूद रहे#
#इन महिलाओं को मिला सम्मान* वार्षिकोत्सव में जनपद में विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाली कर्मठ महिलाओं को सम्मानित किया गया। इनमें सीओ शिल्पी कुमारी, कुबेर जन सेवा समिति अध्यक्ष श्रीमती निरमा देवी, वरिष्ठ समाजसेवी श्रीमती संतोष अस्थाना,शारदा सिंह, मुक्ति सिंह, हेमा सैनी, ऋतु यादव, रीना बौद्ध, निकहत फातिमा, खालिदा परवीन, पत्रकार विजय लक्ष्मी सिंह, लेखिका मीतू सहित अन्य को सम्मानित किया गया#
#कार्यक्रमों में छात्रों ने मचाई धूम* वार्षिकोत्सव में शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव में सारांश, अमीषा सिंह प्राजंलि जायसवाल, यश पांडे, अक्षय प्रताप, रौनक शुक्ला, आरुष गुप्ता ने लोगों को जागरूक किया। इसके अलावा आरंभ है प्रचंड, महाभारत, फैशन शो, स्वच्छता जागरूकता, हॉरर शो कार्यक्रमों को लोगों ने खूब सराहा#
No comments