Breaking News

#हरदोई:- संडीला- आलमपुर संपर्क मार्ग जर्जर होने से आये दिन हो रहे हादसे जिम्मेदार मौन#


#हरदोई:- संडीला- आलमपुर संपर्क मार्ग जर्जर होने से आये दिन हो रहे हादसे जिम्मेदार मौन#

#हरदोई: संडीला- बाई पास के चक्कर रोड आलमपुर संपर्क मार्ग के जर्जर होने से लोगों को गंभीर समस्या से जूझना पड़ रहा है।आए दिन कुछ ना कुछ दुर्घटनाएं हो रही हैं।दूसरी ओर इस मामले को लेकर अधिकारी तथा जन प्रतिनिधि दोनो मौन हैं। चक्कर रोड से आलमपुर होते हुए सांक तक जाने वाला लगभग तीन कि०मी० लंबा संपर्क मार्ग बेहद जर्जर हो गया है। हालांकि इसका निर्माण लगभग 10 वर्ष पूर्व हुआ था लेकिन इस क्षेत्र में हो रहे जबरदस्त मिट्टी के खनन के कारण रोज़ सैकड़ों ट्रैक्टर ट्रॉलियों और जेसीबी के गुजरने के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है।कई जगहों पर तो मात्र बड़ी बड़ी गिट्टियां बिखरी रह गयी हैं।जिसके कारण विशेष रूप से दुपहिया वाहन चालक इन गिट्टियों में अपने वाहन को संतुलित नहीं रख पाते और मोटर साइकिलों के गिरने के कारण अच्छी खासी चोट खा जाते हैं।अब तक सैकड़ों लोग इस संपर्क मार्ग पर अपने हाथ पैर तुड़वा चुके हैं।गतवर्ष एक महिला और एक बच्चे की मौत भी हो चुकी है।यह संपर्क मार्ग यातायात के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।क्योंकि नगर से सीधे बस अड्डा पहुंचने तक ही लोगों को घण्टों जाम का सामना करना पड़ता है।जबकि इस संपर्क मार्ग से लोग बिना जाम में फंसे सीधे सांक होते हुए लखनऊ हरदोई मार्ग पर पहुंच जाते हैं।और उनके कीमती समय की बचत हो जाती है।इस महत्वपूर्ण संपर्क मार्ग के जरजर होने को लेकर ग्राम प्रधानों और प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से बारबार संपर्क किया है।लेकिन अभी तक किसी जन प्रतिनिधि ने इस ओर नज़र नहीं डाली जबकि प्रदेश सरकार बराबर सड़कों की मरम्मत और उन्हें गड्डा मुक्त बनाने का दावा और अभियान चला रही है#

No comments