Breaking News

#हरदोई:- माधोगंज- ग्राम स्वराज की बारीकियां समझ ग्राम पंचायत विकास योजना को तैयार करें पंचायत सहायक#


#हरदोई:- माधोगंज- ग्राम स्वराज की बारीकियां समझ ग्राम पंचायत विकास योजना को तैयार करें पंचायत सहायक#

#हरदोई: माधोगंज- पंचायतीराज विभाग द्वारा राष्ट्रीय ग्राम स्वराज आभियान के अंर्तगत ग्राम प्रधान, सचिव व पचायत सहायक का 2 दिवसीय अनावासीय प्रशिक्षण 23 फ़रवरी 2024से 7 मार्च 2024तक कार्यदाई संस्था श्रीट्रान द्वारा विकास खण्ड माधोगंज में विमला देवी रविंद्र कुमार प्रशिक्षण महाविद्यालय रुदामऊ में आयोजित किया गया।जिसमे शुक्रवार को चौथे बैच में मल्लावा , बेहदर, कछौना विकास खण्ड के ग्राम प्रधान, सचिव, पंचायत सहायको के संबोधित करते हुए जिला पंचायतराज अधिकारी विनय कुमार सिंह ने कहा आरजीएसए केअंर्तगत आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में ई ग्राम स्वराज पोर्टल में नए वित्तीय वर्ष की ग्राम पंचायत विकास योजना बना कर अपलोड कर ग्राम्य विकास में अपना योगदान दें प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनरो द्वारा पब्लिक फाइनेंस मैनेजमेंट सिस्टम, ई ग्राम स्वराज, पंचायत गेट वे पोर्टल, ई अटेंडेंस पर जानकारी दी गई व प्रैक्टिकल लैब में भुगतान करने के तरीके बिल बाउचर तैयार करना संकल्प पोर्टल, वाइब्रेट ग्राम सभा , जेम पोर्टल पर कैसे खरीददारी करेगे इत्यादि के बारे में पंचायती राज विभाग द्वारा नामित राज्य प्रशिक्षक सौरभ कुमार गुप्ता, नितेश श्रीवास्तव कमलेश गिरी, इतिशा गुप्ता आदि द्वारा बताया गया#

#इस अवसर पर मल्लवा , बेहदर, कछौना के ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक, सचिव राजेश त्यागी, पूजा, प्रिया, मोइन आदि लोग मौजूद रहे#

No comments