Breaking News

#हरदोई:- टड़ियावां- विकास खंड टड़ियावां में परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को करायी गई एक्सपोजर विजिट#


#हरदोई:- टड़ियावां- विकास खंड टड़ियावां में परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को करायी गई एक्सपोजर विजिट#

#हरदोई:- टड़ियावां- राष्ट्रीय अविष्कार अभियान योजना के अंतर्गत कक्षा 6 से 8 के अध्ययनरत 378 बच्चों की 03 चरणों में क्विज करायी गयी जिसमें से अच्छा प्रदर्शन करने वाले 100 बच्चों को खंड शिक्षा अधिकारी टड़ियावां अनुज कुमार सक्सेना ने हरी झंडी दिखाकर बस द्वारा एक्स्पोजर विजिट के लिए रवाना किया। इस अवसर पर एआरपी विज्ञान रूचि शुक्ला, एआरपी गणित विवेक कुमार गुप्ता, एआरपी सामाजिक विज्ञान बीना वर्मा, एआरपी हिन्दी अभिषेक कुमार मिश्र, विज्ञान शिक्षक राकेश कुमार मिश्र, विज्ञान शिक्षिका रूचि गोयल, विज्ञान शिक्षिका रूचिका रानी साथ में उपस्थित रहे। इसके साथ ही बस पर बच्चों के साथ उनके पथ प्रदर्शक, मार्गदर्शक व संरक्षक के रूप में खण्ड शिक्षा अधिकारी अनुज कुमार बच्चों का लगातार मनोबल व उत्साहवर्धन करते रहे। बच्चों को गन्ने की पिराई से लेकर चीनी बनने तक की प्रक्रिया को समझाया गया। बच्चों की जिज्ञासाओं को भी संतोष सिंह वरिष्ठ एच आर द्वारा शांत किया गया।इसके साथ ही सुगर मिल के तकनीकी टीम के सदस्यों द्वारा विस्तार से समझाया गया।बनी हुई चीनी के तीनों ग्रेड बच्चों को दिखाये गये। A ग्रेड की चीनी विशेष आर्डर पर तैयार की जाती है, B ग्रेड की चीनी सामान्यतः बाजार में उपलब्ध रहती है जिसका दाना मीडियम स्तर का है,जबकि ए ग्रेड की चीनी का दाना लार्ज साइज का है। सी ग्रेड की चीनी का दाना स्माल साइज का है। बच्चों को टी शर्ट, कैप वितरित की गयी,जिसे पहनकर ही बच्चों ने विजिट किया,इसके साथ ही बच्चों को चिप्स, कुरकुरे, चाकलेट, पारले बिस्किट बड़ा साइज, पानी की बोतल भी वितरित की गयी। इसके बाद समस्त बच्चों को लंच कराकर वापस बीआरसी से उनके घर के लिए भेजा गया#

No comments