#हरदोई:- मल्लावां- नेहरू युवा केन्द्र द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन#
#हरदोई:- मल्लावां- नेहरू युवा केन्द्र द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन#
#हरदोई: मल्लावां- नेहरू युवा केंद्र द्वारा ब्लॉक मल्लावां के ग्राम पंचायत बासा के नारायण सोनमती इंटर कॉलेज में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष शिवराज सिंह बाबा जी व विशिष्ट अतिथि मंडल उपाध्यक्ष संजय सिंह,प्रबंधक अनुज कुमार,अतुल कुमार रहे। जिसमें चार प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।खो खो की प्रतियोगिता में बॉम्बेस्टर टीम ने प्रथम व NS I C नयागांव टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया वहीं कबड्डी की यूपी योद्धा टीम ने प्रथम स्थान तथा N S I C बासा टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।रस्सा कशी प्रतियोगिता में दबंग टीम ने प्रथम स्थान तथा N S I C कंथरी टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।वहीं वॉलीबॉल प्रतियोगिता में S C BOS बालीबॉल क्लब ने प्रथम स्थान व वर्मा बालीबॉल क्लब ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया ! प्रतियोगिता में विद्यालय स्टाफ, पूर्व NYV रीमा देवी व NYV सीमा देवी एवं वीरेंद्र सिंह समाजसेवी आदि लोग मौजूद रहे#
No comments