#हरदोई:- हरियावाँ- मुख्यमंत्री मिशन योजना के अंतर्गत किया गया जागरूक#
#हरदोई:- हरियावाँ- मुख्यमंत्री मिशन योजना के अंतर्गत किया गया जागरूक#
#हरदोई: हरियावाँ- शुक्रवार को सदर बाजार हरियावाँ स्थित बैंक आफ इंडिया के समीप मुख्यमंत्री मिशन योजना के तहत शांति सुरक्षा कायम रखने के लिये कार्यक्रम प्रस्तुत कर जागरूक किया गया।दर्जनो पुरुष एव महिलाएं भाग ले रहे थे।कार्यक्रम पी.आर.वी 27,28 थाना हरियावां 112 विभाग द्वारा कराया गया । पी.आर .वी कांस्टेबल राहुल सिंह,कांस्टेबल राजीव सिंह चालक सौरभ शुक्ल की मौजूदगी मे हुआ । इस कार्यक्रम का उद्देश्य आमजन मानस मे जन जागृति पैदा करना व अराजक तत्वों से सावधान रहने की नसीहत दी गयी।यदि कोई अराजकता पैदा करता है तो उसकी तत्काल 112 पे काल कर तत्काल सूचना दे#
Post Comment
No comments