#हरदोई:- शाहाबाद- बीआरसी शाहाबाद के प्रांगण में ' हमारा आंगन, हमारे बच्चे ' उत्सव का हुआ भव्य आयोजन#
#हरदोई:- शाहाबाद- बीआरसी शाहाबाद के प्रांगण में ' हमारा आंगन, हमारे बच्चे ' उत्सव का हुआ भव्य आयोजन#
#हरदोई: शाहाबाद- राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परिप्रेक्ष्य में प्री प्राइमरी शिक्षा व बाल वाटिका में संचालित गतिविधियों के जनजागरण हेतु समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत ब्लॉक संसाधन केंद्र शाहाबाद में हमारा आंगन-हमारे बच्चे उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मा० उच्च शिक्षा राज्य मंत्री श्री मति रजनी तिवारी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में मा० ब्लॉक प्रमुख शाहाबाद श्री त्रिपुरेश मिश्र रहे। साथ ही कार्यक्रम में स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी उपजिला अधिकारी महोदया उपस्थित रही। सर्वप्रथम उत्सव का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया गया। हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव कार्यक्रम को सम्बोधित करते खण्ड शिक्षा अधिकारी शाहाबाद श्री अनिल कुमार झा ने कहा कि नई शिक्षा नीति में आंगनबाड़ी केंद्रों को बाल वाटिका के रूप में विकसित करते हुए रुचिपूर्ण ढंग से शिक्षण कार्य कराया जा रहा है। 3 से 8 साल तक के बच्चों को प्री प्राइमरी शिक्षा के तहत लक्ष्य आधारित शिक्षा देकर निपुण बनाया जाना है। उन्होंने सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ओर शिक्षकों से पूरे मनोयोग से कार्य करने का आह्वान भी किया। उपजिला अधिकारी महोदया द्वारा शुरुआत से घर को प्रथम पाठशाला की संज्ञा देकर अभिभावकों से बच्चो की शिक्षा पर विशेष जोर देने की अपील की गई। मा० ब्लॉक प्रमुख द्वारा सरकार द्वारा चलाए जा रहे निपुण भारत मिशन की प्रशंशा की। कार्यक्रम के बीच- बीच में बेसिक स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चो द्वारा रंगारंग झलकियां प्रस्तुत की गई। प्राथमिक विद्यालय आगापुर के बच्चों ने "मेरे घर राम आए है ......." की धुन पर नृत्य करके सभी का मन मोह लिया । अकादमिक रिसोर्स पर्सन श्री अभिषेक मिश्र ने कहा कि वर्तमान समय शिक्षा व्यवस्था के लिए परिवर्तनशील समय है। सरकार के द्वारा विद्यालयों में समस्त सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं अब शिक्षकों को इन सभी संसाधनों का पूरा उपयोग करते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की दिशा में कार्य करके बच्चों को निपुण बनाना है। अकादमिक रिसोर्स पर्सन श्री शिवम गुप्ता ने बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजने और उनकी शिक्षा पर ध्यान देने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में प्रत्येक न्याय पंचायत से 5 - 5 निपुण बच्चों को मा० मंत्री जी द्वारा पुरस्कृत किया गया#
#कार्यक्रम का संचालन मो०तैय्यव द्वारा किया गया। इस अवसर पर स्टेट रिसोर्स पर्सन श्री आशीष मिश्र , नोडल संकुल देवेंद्र पांडेय, आशुतोष मिश्र, रवि गुप्ता, प्रभाकर बाजपेई , मो० इमरान , गौरव तिवारी ,पंकज कुशवाहा, स्वेता सिंह, अंजू वाला आदि शिक्षक शिक्षिकाएं एवं भारी संख्या में आगनवाड़ी कार्यकत्री उपस्थित रही#
No comments