Breaking News

#हरदोई:- संडीला- की खानगाह मजार पर मनाया गया 36वां उर्स व कव्वाली का प्रोग्राम#

#हरदोई:- संडीला-  की खानगाह मजार पर मनाया गया 36वां उर्स व कव्वाली का प्रोग्राम#

#हरदोई: संडीला- नगर के मोहल्ला मलकाना स्थित खानगाह मस्जिद स्थित अमान उल्हा मियाँ मजार पर उर्स व कव्वाली प्रोग्राम धूमधाम से मनाया गया। मो० रफीक ने जानकारी देते हुए कहा कि अमान उल्ल्हा मियाँ मजार पर पिछले 36वर्षो से उर्स मनाया जा रहा है।इस उर्स में उत्तर प्रदेश के कई जिले से दूर दूर से लोग आते है और उर्स में लोग अपनी मन्नतो की चादर चढ़ाकर अपने मन की मुराद अमान उल्ल्हा मियाँ पीर से मांगते है। साथ ही अपनी मुराद कों लेकर दीपक जलाकर अपने परिवार की कुशलता एवं सलामति की दुआँ करते है। हर बार की तरह इस उर्स मे मुख्य रूप से मो०रफ़ीक़ के परिवार के मो०फहीम, मोहम्मद इमरान, मो० साहिल सहित अन्य लोग का पूरा सहयोग रहता है। इतना ही नहीं बड़े पैमाने लंगर की व्यवस्था की जाती है, जिसमे कई तरह के पकवान बनाये जाते है। साथ ही कव्वाली का आयोजन भी किया जाता है। कव्वालों ने शमा बांधते हुये कव्वाली की शुरुवात की, जिसके बोल थे रहमत बरस रही है-ये किसका मजार है, हम आ गये ये कहाँ पर-ये किसका दरबार है से हुई। मो०फहीम ने कहा कि दरबार किसी का भी हो सभी दरबार सभी धर्मों के लिए होते है। इस उर्स में भी हिन्दू और मुस्लिम भाई हर बार की तरह शामिल हुये और मन्नतो का चिराग जलाया। जो कौमी एकता को साफ दर्शाता है। किंतु राजनीतिक लोगो द्वारा लोगो मे जातिवाद का जहर घोला जा रहा है#

No comments