#हरदोई:- कछौना- रेलवे ट्रैक पर मिले युवक-युवती के संदिग्ध शव, प्रेम-प्रसंग की लगाई जा रहीं अटकलें#
#हरदोई:- कछौना- रेलवे ट्रैक पर मिले युवक-युवती के संदिग्ध शव, प्रेम-प्रसंग की लगाई जा रहीं अटकलें#
#हरदोई: कछौना- कोतवाली क्षेत्र के सुजानपुर रेलवे फाटक व पूरा रेलवे फाटक के मध्य रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव व युवती का क्षत-विक्षत शव मिला है। मृतकों की उम्र लगभग 22 से 25 वर्ष के मध्य है। युवक की पहचान इंद्रजीत पुत्र संतराम निवासी टेउना खुर्द थाना बेनीगंज के रूप में हुई। युवती की पहचान अभी नहीं हो सकी है। मौके पर मौजूद पुलिस शवों की कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल में लगी है। प्रेम-प्रसंग का मामला प्रतीत हो रहा है#
No comments