#हरदोई:- शाहाबाद- एसडीएम व एएसपी ने पैरामिलिट्री फोर्स के साथ अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों का किया भ्रमण#
#हरदोई:- शाहाबाद- एसडीएम व एएसपी ने पैरामिलिट्री फोर्स के साथ अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों का किया भ्रमण#
#हरदोई: शाहाबाद- कोतवाली क्षेत्र के अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर पुलिस एवं पैरामिलिट्री फोर्स ने फ्लैग मार्च निकाला है। मतदाताओं से रूबरू होकर पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों ने निर्भीक एवं भय मुक्त होकर मतदान करने की अपील की है। एडिशनल एसपी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस एवं सेना के जवानों के साथ करीब एक दर्जन गांवों में फ्लैग मार्च निकाला है। मतदातओं से रूबरू होकर निडर एवं भयमुक्त होकर मतदान करने के लिए जागरूक किया है। उन्होंने बताया वल्नरेबल एवं क्रिटिकल मतदान, ग्राम ककरघटा, मलकापुर, उधरनपुर, मिठनापुर सहित दर्जनों केंद्रों का जायजा लिया है#
#लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। निर्वाचन आयोग की पालना में चुनाव की तैयारी को अंजाम दिया जा रहा है। संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों को पूर्व में ही चिन्हित कर लिया गया है। लोकसभा चुनाव में कानून व्यवस्था बनाए रखने की पुलिस की बड़ी जिम्मेदारी है। मतदान प्रक्रिया में गड़बड़ी फैलाने वाले व्यक्तियों को पाबंद किया जा रहा है#
#सीओ शाहाबाद अनुज मिश्रा ने बताया कि बदमाश एवं अपराधी किस्म के लोगों पर पुलिस द्वारा निगरानी रखी जा रही है। मतदान प्रक्रिया में गड़बड़ी फैलाने वाले व्यक्तियों को कतई नहीं बख्शा जाएगा। उन्होंने समाज के मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि स्वतंत्र लोकतंत्र के लिए समाज के मतदाता निष्पक्ष, निर्भीक, निडर एवं भय मुक्त होकर मतदान करें। इस दौरान एसडीएम पूनम भास्कर, सीओ शाहाबाद अनुज मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक राजदेव मिश्रा सहित पुलिस व भारी संख्या में अर्द्धसैनिक बल के जवान शामिल रहे#
No comments