#हरदोई:- कछौना- चोरों के हौसले बुलंद, मोबाइल शॉप व तालाबंद घर से की लाखों की चोरी#
#हरदोई:- कछौना- चोरों के हौसले बुलंद, मोबाइल शॉप व तालाबंद घर से की लाखों की चोरी#
#हरदोई: कछौना- पुलिस प्रशासन की शिथिलता व लोगों में जागरूकता की कमी के चलते जिले में चोरी की घटनाओं में तेजी से इजाफा हो गया है। गांव-गांव संचालित जागरूकता समितियां सिर्फ कागजों पर चल रही हैं। पुलिस व आमजनमानस में संवाद की कमी के चलते चोरी की घटनाओं में तेजी आ गई है#
#थाना क्षेत्र कछौना के अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्र संडीला के फेस 2 में मोबाइल शॉप की गुमटी में अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर दुकान में रखे मोबाइल सेट, रिपेयरिंग मशीन, एसेसरीज आदि चोरी कर ले गए। मोबाइल शॉप विक्रेता अनुज कुमार की शिकायत पर कछौना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शीघ्र ही मामले का खुलासा कर चोरों को जेल पहुंचाया जाएगा। वहीं आमजनमानस से अपील की की अपने प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगायें। आपकी थोड़ी सी सजगता से घटनाओं पर रोक लगाई जा सकती है#
#दूसरी घटना थाना क्षेत्र बघौली के ग्राम सुक्खीखेड़ा में प्रकाश के घर अज्ञात चोरों ने दरवाजे का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। परिवारीजन जीवकोपार्जन के लिए बाहर रहते थे। यहां घर में ताला पड़ा था। इसी का फायदा उठाकर परिवार जनों के जेवर जिसमें अंगूठी, पायल, झुमकी, गले का हार, बिछिया, बर्तन आदि चोरी कर ले गए। लाखों रुपयों के जेवर व बर्तन की चोरी की घटना से परिवार से ऊपर दुख का पहाड़ टूट पड़ा। पीड़ित परिवार ने पूरे मामले की सूचना बघौली पुलिस को दी है#
No comments