Breaking News

#हरदोई:- श्रीकृष्ण जन्म सेवा दल के होली मिलन समारोह में गूंजे हनुमान चालीसा के स्वर#


#हरदोई:- श्रीकृष्ण जन्म सेवा दल के होली मिलन समारोह में गूंजे हनुमान चालीसा के स्वर#

#हरदोई: होली के शुभ अवसर पर आयोजित पैतालीसवे मंगलपाठ में श्री कृष्ण जन्म सेवा दल के सदस्यों ने होली मिलन के साथ भक्त प्रहलाद नगरी हरदोई के कई मंदिरो में एक साथ हनुमान चालीसा पाठ कर माहौल को हनुमान मय बना दिया।श्री कृष्ण जन्म सेवा दल के सदस्यों ने श्री बैजनाथ धाम मंदिर सराय थोक, श्री शिव मंदिर कांशीराम कालोनी, श्री खाटू श्याम मंदिर रेलवेगंज, श्री महादेव मंदिर ग्राम काईमाऊ तथा श्री महावीर मंदिर गंज जलालाबाद मल्लावां में सस्वर हनुमान चालीसा का पाठ कर माहौल को होली मिलन के साथ भक्ति पूर्ण बना दिया#

#महिला प्रकोष्ठ जिला प्रमुख विनीता पांडे के नेतृत्व में सांय 4 बजे सराय थोक हरदोई के श्री बैजनाथ धाम मंदिर पर आयोजित होली मिलन के अवसर पर बहनों ने काफी संख्या में भाग लेकर हनुमान चालीसा, राम स्तुति ,बजरंग बाण व् आरती के साथ बजरंगबली जी का पूजन किया l महिला जिला प्रमुख विनीता पांडेय ने योग के माध्यम से लोगो को व्याधियों से दूर रहकर सशक्त उन्नत विकसित राष्ट्र के निर्माण का आह्ववान किया उन्होंने कहा कि सनातन राष्ट्र तभी संभव है जब हर घर में हनुमान चालीसा पाठ के स्वर गूंजे#

#इस मौके पर शाहाबाद से ममता गुप्ता, रेखा गुप्ता, सेजल गुप्ता, अंबुज गुप्ता ,व्योम गुप्ता, शुभम पांडे, हरदोई से सहसंयोजक बहने रानी शुक्ला, अनीता मिश्रा, सुधा सुधा गुप्ता, आरती गुप्ता आदि ने सस्वर हनुमान चालीसा का पाठ किया#

#महिला जिला युवा सह प्रभारी संध्या श्रीवास्तव के नेतृत्व में सांय 6 बजे कांशीराम कालोनी में स्थित श्री शिव मंदिर पर लोगो ने काफी संख्या में भाग लेकर होली मिलन के साथ हनुमान चालीसा राम स्तुति ,बजरंग बाण आरती के साथ सुंदर कांड का पाठ किया गया l इस मौके पर महिला युवा संगठन की पुष्पा श्रीवास्तव, कल्पना शर्मा, धीरज शर्मा, गीता शर्मा, अभिलाष श्रीवास्तव, उमाकांत त्रिवेदी, अनीता कटियार, अजय कटियार, अमन कटियार, विजय, पिंटू कश्यप, रिंकी सिंह, नैंसी, ज्योति सिंह, उत्तम सिंह, उत्कर्ष सिंह, राज शर्मा, रेशमा शर्मा, नितिन, सचिन, पूनम मिश्रा, संगीता, सरला गुप्ता आदि सदस्य शामिल रहे#

#रेलवेगंज प्रभारी विजय अग्रवाल के नेतृत्व में श्री खाटू श्याम मंदिर रेलवेगंज में हनुमान चालीसा का पाठ हुआ ग्राम काईमाऊ में युवा प्रभारी सुमित तिवारी के नेतृत्व में मंगल पाठ हुआ मल्लावां में आकाश गुप्ता व् वंश कटियार के नेतृत्व में काफी संख्या में मौजूद लोगो ने होली मिलन के साथ मंगल पाठ किया#

No comments