Breaking News

#हरदोई:- संडीला- नगर पालिका कर्मचारी ही उड़ा रहे स्वच्छता अभियान की धज्जियाँ#

          

#हरदोई:- संडीला- नगर पालिका कर्मचारी ही उड़ा रहे स्वच्छता अभियान की धज्जियाँ#

#हरदोई: संडीला- नगर में लग रहे कचरे का ढेर,नालियों से निकला कचरा कई दिनों तक सड़क पर पड़ा रहने से लोगों की परेशानी का बन रहा कारण संडीला नगर पालिका की ओर से वार्डों व सड़कों में सफाई करने के लिए सफाईकर्मी लगाए हैं।उन्हें प्रतिदिन समय से ड्यूटी करने व वार्डों को स्वच्छ बनाएं। पर कर्मचारी की ओर नगर पालिका की पुरानीकार्य प्रणाली के चलते सफाई होने के बाद कचरा तत्काल नहीं उठाया जा रहा है।अधिकारियों के आदेश निर्देश पर वह वार्डों में सफाई करते हैं और कचरों सड़क के किनारे या खाली मैदान में छोटे-छोटे ठेर लगा देते हैं। उसे उठाने की जिम्मेदारी नही निभा रहे है।इसी तरह नालियों व नाला की सफाई को लेकर स्थिति है,कर्मचारी नालियों से निकला कचरा किनारे लगाकर अपने काम से निवृत हो जाते हैं और ये कचरा सूखने के इंजतार में दो-तीन दिन तक या इससे अधिक दिनों तक वहीं पड़ा रहता है। जिससे यहां से निकालने वाले वाहनों से कचरा सड़क में फैल जाता है और बाकी नालियों में वापस चला जाता है। जिससे लोगों को बदबू का सामना करना पड़ता है। ये हाल शहर के किसी एक-दो वार्ड नहीं बल्कि सभी वार्डों के हैं। बीते दिनों अन्य वार्ड में नालियों की सफाई होने के बाद अभी भी कचरा पड़ा है।शहर में नगर पालिका को नालियों की सफाई और सड़कों आदि की सफाई के साथ ही कचरा उठाने की व्यवस्था की जानी चाहिए।लेकिन वर्षों से चली आ रही इस रिवाज को नगर पालिका की ओर से बदलने में समय लगेगा।नगर पालिका के सफाई अमले द्वारा स्वच्छता नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। जिससे सफाई करने के बाद भी वार्ड स्वच्छ नहीं हो पा रहे हैं। जिससे कार्य होने के बाद भी हालात नहीं सुधर पा रहे है#

No comments