Breaking News

#हरदोई:- कछौना- लोकसभा चुनाव एवं होली त्यौहार के दृष्टिगत आबकारी विभाग व पुलिस एलर्ट#


#हरदोई:- कछौना- लोकसभा चुनाव एवं होली त्यौहार के दृष्टिगत आबकारी विभाग व पुलिस एलर्ट#

#हरदोई: कछौना- जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के आदेशानुसार गुरुवार को पुलिस एवं आबकारी विभाग की गठित संयुक्त टीमों द्वारा लगातार चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अन्तर्गत औचक रूप से आबकारी दुकानों की चेकिंग, राष्ट्रीय/राज्य राजमार्गों पर स्थित संदिग्ध ढाबों, वाहनों एवं एल्कोहल व एथेनॉल तथा मिथाइल के टैंकरों की सघन चेकिंग की गयी है#

#बतातें चलें आगामी लोकसभा चुनाव और होली त्यौहार के मद्देनजर आबकारी विभाग एक्शन मोड में आ गया है। जिला आबकारी अधिकारी के आदेश पर आबकारी निरीक्षक क्षेत्र सण्डीला 3 गिरीश कुमार ने ताबड़तोड़ कार्यवाही शुरू कर दी है। लोकसभा चुनाव/होली त्यौहार में कच्ची शराब का प्रचलन बड़ जाता है। कच्ची शराब की तस्करी रोकने के लिए आबकारी विभाग लगातार अभियान चला रखा है। वहीं क्षेत्र की सभी देशी व अंग्रेजी शराब की दुकानों में लगातार निरीक्षण कर स्टॉक रजिस्टर चेकिंग, ओवररेट, बिलिंग मशीन, विभागीय राजस्व को लेकर शराब ठेकेदारों को निर्देश देने सहित अन्य निर्देश दिए जा रहे है। आबकारी निरीक्षक ने बताया की कच्ची शराब की तस्करी करने वालो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में गुरुवार को अवैध मदिरा के निर्माण एवं बिक्री के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए अवैध मद्य निष्कर्षण की प्राप्त सूचना के आधार पर आबकारी एवं पुलिस की संयुक्त टीमों द्वारा लखनऊ प्रवर्तन टीम के साथ गिरीश कुमार आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3 सण्डीला द्वारा थाना-सण्डीला के ग्राम-फतेहपुर बसेनर, कलौली, गौरीदायमपुर, ठाकुरगंज कंजड़बस्तती में औचक दबिश की कार्यवाही करते हुए लगभग 70 ली० अवैध कच्ची शराब जब्त कर तथा लगभग 200 कि0ग्रा0 लहन को मौके पर ही नष्ट कर 03 अभियुक्तों के विरूद्ध तीन की गिरफ्तारी कर आबकारी अधिनियम एवं की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है#

No comments