#हरदोई:- टडियावा- बिजली का तार गिरने से करंट लगने पर भैस की हुई मौत#
#हरदोई:- टडियावा- बिजली का तार गिरने से करंट लगने पर भैस की हुई मौत#
#हरदोई: टडियावा- बिजली का तार गिरने से खेत में चर रही भैस ने मौके पर ही दम तोड़ दिया#
#हुई घटना में मंगलवार को विकास खण्ड क्षेत्र टड़ियावां के गांव गद्दी पुरवा निवासी राम सिंह यादव की भैस खेत में चर रही थी तभी बिजली का तार टूट कर खेत में गिरा तार गिरने से चारो तरफ करंट दौड़ गया।करंट की चपेट में आकर भैस की मौके पर ही मौत हो गयी।क्षेत्रीय लेखपाल व डाक्टर को सूचना दी गयी।सूचना पर क्षेत्रीय लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया बताया कि जाँच रिपोर्ट सक्षम अधिकारी को भेज दी गयी है#
No comments