Breaking News

#हरदोई:- पिहानी- होली आते ही धधकने लगीं अवैध शराब की भट्ठियां#


#हरदोई:- पिहानी- होली आते ही धधकने लगीं अवैध शराब की भट्ठियां#

#हरदोई: पिहानी- होली पर्व नजदीक है, लेकिन पर्व से पहले कच्ची शराब के कारोबार पर अंकुश लगाना चुनौती पूर्ण है। भले ही पुलिस पर्व से पहले कच्ची शराब को तलाशने के दावे कर रही है, लेकिन अभी तक कोई ठिकाना तलाशा नहीं जा सका है। होली त्यौहार मेंअवैध देशी शराब की डिमांड बढ़ने लगी है। इसके चलते शहर और आसपास के गांवों में बड़ी संख्या में अवैध देशी शराब बनाने की भट्ठियां धधकने लगी हैं। इसको बनाने वालों ने आपूर्ति के लिए पूरा नेटवर्क तैयार कर लिया है। इस काम से महिलाओं से लेकर बच्चों तक को जोड़ा गया है। ताकि कोई शक न करे। वहीं पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारियों का दावा है कि बड़े पैमाने पर छापामार कार्रवाई की जाएगी ताकि अवैध शराब के निर्माण और बिक्री पर प्रतिबंध लग सके#

#सबसे अधिक कारोबार पिहानी कोतवाली के दानपुर कुल्लही राभा क्षेत्र में होता है।कच्ची के कारोबार में महिलाओं की भी भूमिका रहती है क्योकि कई बार महिलाएं भी पकड़ी जा चुकी हैं। कच्ची शराब का कारोबार होली पर्व पर सबसे अधिक फलता-फूलता है। पिछले कई सालों से होली पर्व से पहले पुलिस और आबकारी विभाग संयुक्त रूप से अभियान चलाते रहे हैं, लेकिन इस बार अभी तक कच्ची शराब को लेकर कोई बड़ी कार्रवाई सामने नहीं आई है। हालांकि पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी व एडिशनल एसपी मार्तंड प्रकाश सिंह के निर्देश पर कोतवाल धर्मदास सिद्धार्थ को विशेष अभियान चलाने के निर्देश दे चुके हैं#

No comments