#हरदोई:- संडीला- ब्लॉक स्तरीय "हमारा आंगन हमारे बच्चे" उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन#
#हरदोई: संडीला- ब्लाक संसाधन केन्द्र पर‘‘हमारा आंगन हमारे बच्चे’’कार्यक्रम का आयोजन कर निपुण बच्चों,अभिभावकों तथा शिक्षकों को सम्मातिन किया गया।खण्ड शिक्षाधिकारी दीपेश कुमार की अध्यक्षता में आहूत इस कार्यक्रम में बीडीओ तथा बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया गया। अपने संबोधन में खण्ड शिक्षाधिकारी दीपेश कुमार ने कहा कि पूर्वप्राथमिक शिक्षा प्राथमिक शिक्षा की रीढ़ है। आंगनवाड़ी केन्द्रों मंे यदि भलि भांति निपुण लक्ष्य के अनुरूप शिक्षण किया जाएगा तो इससे आगे चलकर बच्चे विद्यालय आकर आसानी से अपना लक्ष्य प्राप्त कर लेंगे।इस अवसर पर निपुण हुए विद्यालयों जमसारा, बेगमगंज, लूमामऊ, मुन्नू खेड़ा, गोस्वाडोंगा, कल्लीखेड़ा तथा आंगनवाड़ी केन्द्र उमरताली, महंगवां तथा मोहम्मदपुर के 5 5 बच्चों को प्रशस्ति पत्र तथा पुरस्कार वितरित किए गए। इस कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों से संबंधित अभिभावक संगोष्ठि का भी आयोजन किया गया जिसमें विशेष शिक्षिका शिखा सिंह ने बच्चों तथा अभिभावकों को विस्तार से जानकारी दी। इस कार्यक्रम में मॉडल संकुल शिक्षक अनंत कुमर, जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ अध्यक्ष अमृत लाल के अलावा शिक्षक संघ अधिकारी एहसन तकवीम, मनोज कुमार, विमलेश कुमार, विक्रांत कुमार, अमर बहादुर, नित्यानंद, शिवपाल, षचीन्द्र शुक्ला, उपेन्द्र वर्मा, सुमित दीक्षित, देवेन्द्र बाजपेयी आदि उपस्थित रहे। मंच संचालन विक्रांत कुमार ने किया#
No comments