Breaking News

#हरदोई:- निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आरो बुकलेट का गहनता से अध्यन कर लें/ डीएम#


#हरदोई:- निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आरो बुकलेट का गहनता से अध्यन कर लें/ डीएम#

#हरदोई: गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित विवेकानन्द सभागार में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में मास्टर ट्रेनरों, तहसीलदारों, उपजिलाधिकारियों व समस्त सहायक रिटर्निंग अधिकारियों का प्रशिक्षण हुआ। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये सभी आरओ, एआरओ एवं अन्य संबंधित अधिकारी रैण्डमाईजेशन से लेकर मतदान व मतगणना के सम्बन्ध में निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आरो बुकलेट का गहनता से अध्यन कर लें और आयोग के दिये गये निर्देशानुसार निर्वाचन निष्पक्ष एवं शान्ति पूर्ण सम्पन्न करायें#

#उन्होने कहा कि यदि मतदान केन्द्र पर कोई घटना होती है, और आपके द्वारा कोई रिपोर्ट नहीं की जाती है तथा इसकी जानकारी आयोग को अन्य स्रोत से प्राप्त होती है तो सम्बन्धित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। दिव्यांग वोटर जो मतदान करने में सक्षम नहीं है उसके सहायक के दाहिने हाथ की तर्जनी पर स्याही लगायी जाएगी। मतदान समाप्ति हेतु निर्धारित समय के बाद कोई मतदाता पंक्ति में शामिल न होने पाए। मतदान समाप्ति के लिए निर्धारित समय पर पंक्ति में खड़े मतदाताओं को पीछे की ओर से एक क्रमांक देते हुए आगे तक पर्ची बाँट दी जाये। प्रशिक्षकों ने चुनाव की विभिन्न प्रक्रियाओं के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी, अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, जिला विकास अधिकारी अरविन्द कुमार, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार सभी आरओ, एआरओ व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे#

No comments