#हरदोई:- प्रहलाद नगरी जन कल्याण समिति की महिला विंग की जिला कमेटी घोषित#
#हरदोई:- प्रहलाद नगरी जन कल्याण समिति की महिला विंग की जिला कमेटी घोषित#
हरदोई: प्रहलाद नगरी जन कल्याण समिति की महिला विंग की जिलाध्यक्ष सरोज श्रीवास्तव ने हरदोई जिले की कमेटी की घोषणा कर दी।नवगठित कमेटी में कुमुदिनी देवी व सरोज सिंघल को कार्यवाहक जिलाध्यक्ष, इंदू बाला शुक्ला, सुनीता गुप्ता, स्वाती श्रीवास्तव, कामना अवस्थी, सुजाता अग्रवाल, सीमा गुप्ता को जिला उपाध्यक्ष, रचना बंसल, अंशू जैन, सुचि त्रिवेदी, रिचा शुक्ला, कीर्ति अग्रवाल को जिला मंत्री,ज्योति सिंह को जिला महामंत्री व ममता मिश्रा को कार्यकारिणी जिला महामंत्री का स्थान दिया गया है। इसकी जानकारी समिति की महिला विंग की जिलाध्यक्ष सरोज श्रीवास्तव ने दी है#
No comments