#हरदोई:- बघौली- प्रथम स्थान हासिल करने वाले बच्चे किए गए सम्मानित#
#हरदोई:- बघौली- प्रथम स्थान हासिल करने वाले बच्चे किए गए सम्मानित#
#हरदोई:- बघौली- प्रथम स्थान हासिल करने वाले बच्चे किए गए सम्मानित#
#हरदोई: बघौली- एस आर पी पब्लिक स्कूल बघौली में वार्षिक परीक्षा फल वितरण सत्र 2023 - 2024 में प्रथम स्थान हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं को शील्ड व मेडल देकर सम्मानित किया गया जिससे बच्चों को चेहरे खिलखिला उठे प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्य अतिथि शिव प्रताप सिंह अतिथि विमलेश गुप्ता अध्यक्ष सहकारी समिति अवधेश कुमार सिंह तथा प्रबंधन सुभाष चंद्र पाल तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य भुवनेश्वर एवं विवेक के द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त बच्चों को पुरस्कार व सम्मानित किया शील्ड पाकर छात्र शौर्य पाल तथा रैना एवं छात्रा निशा देवी ,अनिका काफी प्रफुल्लित हो गई विद्यालय प्रशासन की कार्य शैली से छात्रों का मनोबल बढ़ा है जिससे आने वाले समय में प्रत्येक छात्र अधिक मेहनत व लगन के साथ पढ़ाई कर सकेगा#
No comments