#हरदोई:- परीक्षा फल देख खुशी से गदगद हुए बच्चे#
#हरदोई:- परीक्षा फल देख खुशी से गदगद हुए बच्चे#
#हरदोई: शनिवार जिले के बेसिक स्कूलों में परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। साथ ही बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। इसी कड़ी में ब्लॉक बावन के उच्च प्राथमिक विद्यालय तौकलपुर में भी बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इसके साथ ही उन्हें पुरस्कृत भी किया गया। कक्षा 8 में प्रांकुल मिश्रा ने सर्वाधिक अंक हासिल कर क्लास में प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं दूसरे स्थान पर सुधांशु और तीसरे स्थान पर काजल शुक्ला रहीं। प्रधानाध्यापक राज किशोर ने अच्छे अंक पाने वाले छात्र छात्राओं की इस उपलब्ध के लिए उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही समाज में व्यक्ति को पहचान मिलती है। अच्छी शिक्षा का बहुत महत्व होता है। उन्होंने सभी बच्चों को आगे और मेहनत करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि वह खूब मेहनत करें और आगे की कक्षाओं में भी अच्छे अंक लाकर अपना और अपने माता-पिता व गुरुजनों का नाम भी रोशन करें। शिक्षक दीपक कुमार सिंह ने भी अच्छे अंक लाने वाले सभी बच्चों की सराहना करते हुए कहा कि सभी बच्चे अच्छे हैं । शिक्षा का स्तर उनका बहुत अच्छा है। आगे हाई स्कूल, इंटर और स्नातक की कक्षाओं में भी वह निरंतर ऐसे ही अच्छे अंक लाते रहें । इस मौके पर पूर्व छात्र सुमित कुमार ,सौरभ शुक्ला, राघव तिवारी, आदर्श मिश्रा ने भी अपने अनुभवों को बच्चों के बीच शेयर किया। परीक्षा परिणाम वितरित होने से पूर्व कक्षा 8 उत्तीर्ण करने वाले सभी छात्र छात्राओं के मस्तिष्क पर तिलक लगाया गया इस मौके पर स्कूल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा#
No comments