Breaking News

#हरदोई:- मल्लावां- संविलयन विद्यालय लच्छीपुर में हुआ परीक्षाफल वितरण समारोह व वार्षिकोत्सव#


#हरदोई:- मल्लावां- संविलयन विद्यालय लच्छीपुर में हुआ परीक्षाफल वितरण समारोह व वार्षिकोत्सव#

#हरदोई: मल्लावां- सोमवार को मल्लावां में लच्छीपुर गांव के संविलयन विद्यालय में परीक्षाफल वितरण समारोह व वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया#

#इस अवसर पर बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। कक्षा 5 के उत्तीर्ण बच्चों को अंकपत्र व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया जिन बच्चो ने कक्षा में प्रथम, द्वतीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया ।उन्हें पुरुस्कार स्वरूप बैग, रजिस्टर,पानी की बोतल और पेंसिल बॉक्स आदि इंचार्ज प्र.अ. ऊषा देवी द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर सहायक अध्यापक प्रेंमशील पांडेय,सौरभ सिंह,आरती देवी,पूजा दीक्षित,विमला देवी और बीनू देवी एच सी एल वालंटियर उपस्थित रही#

No comments